फ्यूचर लाइन टाईम्स.... धौलाना।बुधवार को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में क्षेत्र के गांव नंगला छज्जू में ग्रामीण जन सेवा संस्थान द्वारा एक युवा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के करीब सौ सौ युवाओं ने प्रतिभाग किया। दौड़ में हापुड़ निवासी महेश कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि गालंद निवासी अंकुर तोमर उर्फ डीएम ने दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं गांव हसनपुर निवासी सौरभ कुमार उर्फ मिर्ची को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।संस्थान की अध्यक्ष अल्पना चौहान ने कहा कि युवाओं कि ऊर्जा के सहारे ही देश विश्व गुरु बनने जा रहा है। बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे भाजपा के मंडल अध्यक्ष डॉ सोनू ठाकुर ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं को प्रेरित करते हैं। भाजयुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष उपेन्द्र राणा ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि बस कुछ दिन बाद देश को चलाने की जिम्मेदारी आपके ही कंधो पर आनी है। पूर्व मंडल अध्यक्ष मिंटू चौहान, मण्डल उपाध्यक्ष राहुल नंबरदार, मण्डल महामंत्री अभिषेक तोमर, मण्डल मंत्री सुमित राणा ने भी संबोधित किया। यहां पर कार्यक्रम के संयोजक प्रदीप सिसोदिया, जयवीर सिसोदिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष शीशपाल सिसोदिया, ईश्वर दयाल, भाजपा नेता देवेन्द्र ठेकेदार, राकेश आर्य, कालीचरण प्रधान, समाजसेवी बिन्नामी सिंह, रामवीर ठेकेदार, अमित प्रधान, राजीव सिसोदिया, सोमवीर सिंह, गुन्वीर सिंह, करतार सिंह, राजीव भावा आदि मौजूद रहे। विजेताओं को ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार प्रदान करके सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शारीरिक दूरी का ध्यान रखा गया। सेनेटाइजर, मास्क का प्रयोग किया गया। साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग भी की गई।
0 टिप्पणियाँ