-->

श्रीराम के गगनभेदी जयघोष से गूंज उठा कस्बा अमांपुर

फ्यूचर लाइन टाईम्स 



अमांपुर में राममंदिर निर्माण भूमि पूजन पर रामभक्तों ने किया हवन-यज्ञ। जय श्रीराम के गगनभेदी जयघोष से गूंज उठा कस्बा अमांपुर। अमांपुर । कस्बे के सिढ़पुरा रोड पर रामभक्तों के द्वारा सामूहिक हवन-यज्ञ और मिष्ठान्न वितरण का आयोजन किया गया।अयोध्या में भव्य राम जन्म भूमि पूजन के अवसर पर कस्बे में भी दीप जलाकर व मिठाई बांटकर खुशियां मनाई जा रही है। बुधवार दोपहर 2 बजे से हवन यज्ञ शुरू हुआ। इस दौरान रामदरबार की झांकी सजाई गई। इस अवसर पर भक्तों ने अखंड रामायण का पाठ किया। यज्ञाचार्य पंडित दशरथ पाराशर, आचार्य हरिकिशोर मिश्रा ने मंत्रोच्चारण से हवन यज्ञ सम्पन्न कराया। जहा विधि-विधान से आकाश, पृथ्वी, वायु, अग्नि व वरूण का आह्वान करते हुए पूजा-अर्चना की गई। आचार्य हरिकिशोर मिश्रा, भगवान सहाय मिश्रा, ग्रीस साहू, डाॅ हरीओम साहू, राजेश शर्मा, सुनील गुप्ता नेता जी, ओमप्रकाश फौजी, निशात मिश्रा, आकाश गुप्ता सर्राफ, पुनीत यादव, मोनू साहू, जितेंद्र शाक्य, सोनू साहू, आदि ने हवन-यज्ञ में आहूती देकर सुख शांति और भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण की कामना की। मंदिर निर्माण को लेकर मिष्ठान्न वितरण कर हर्ष व्यक्त किया। डाॅ हरीओम साहू ने कहा कि वर्षों बाद रामलला अपनी जन्मभूमि पर विराजमान हो रहे हैं। अयोध्या में भव्य राम मंदिर देश की आस्था का सबसे बड़ा सपना था जो अब पूरा हो गया है। कस्बे के प्रमुख चौराहों पर कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह इण्दौलिया, कस्बा ईचार्ज भूदेव पाल सिंह, एसआई परवेनद्र सिंह, एसआई आबिद कुरैशी, एसआई विक्रम सिंह के नेतृत्व में सुबह से ही प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती दिखाई दे रही थी। लोगों में भी राम जन्मभूमि पूजन को लेकर उत्साह बना हुआ था।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ