फ्यूचर लाइन टाईम्स..
दनकौर। दनकौर कोतवाली में तैनात एक सिपाही की हरकतों से कोतवाली में शिकायत लेकर आने वाले फरियादी ही नहीं कोतवाली के पुलिसकर्मी भी परेशान हैं। नशे में धुत होकर कोतवाली का सिपाही पुलिसकर्मियों और जनता के लोगों से दुर्व्यवहार कर गाली गलौच ही नहीं करता बल्कि हाथापाई पर भी उतारू हो जाता है। सिपाही की भद्दी और अशोभनीय हरकतों से जैसे तैसे लोग अपना पीछा छुड़ाते हैं। आश्चर्य तो इस बात का है कि पुलिस अधिकारियों को सिपाही की इन करतूतों की जानकारी तक नहीं है। और न ही सिपाही के खिलाफ कोई प्रभावी कार्यवाही हुई है।दनकौर कोतवाली में सुनील कुमार नाम का एक सिपाही तैनात है जो जमकर शराब पीता है। ड्यूटी पर तैनाती के समय भी वह शराब के नशे में धुत रहता है। कई बार उसको ड्यूटी के दौरान शराब पीकर सड़कों पर पड़े देखा गया है। ड्यूटी लगाने के लिए भी यह सिपाही अपने साथियों ही नहीं बल्कि दरोगाओं से भी भिड़ जाता है। इस सिपाही की करतूत के चलते साथी पुलिसकर्मी ही नहीं थाने के दरोगा और कोतवाल भी भय मानते हैं। शुक्रवार की शाम भी थाने में आए कई लोगों के साथ इसने दरोगाओं की मौजूदगी में दुर्व्यवहार किया। हालांकि बाद में इसे डांट कर भगा दिया गया। इस सिपाही के संबंध में कई बार विभाग के अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी गई है। प्रतिकूल प्रविष्टि भी दर्ज करके पुलिस लाइन तक भेज दिया गया है। लेकिन प्रभावी कार्यवाही नहीं होने से यह सिपाही पुलिस लाइन से दोबारा कोतवाली में आ गया है। इस सिपाही के हौसले इतने बुलंद हैं कि यह समय पर ड्यूटी नहीं करता कोई रोकता और टोकता है तो बदतमीजी पर उतारू हो जाता है सिपाही की हरकतों के चलते कोई फरियादी आसानी से थाने में शिकायत लेकर भी नहीं आता।दनकौर पुलिस के इस सिपाही की वजह से पूरी कोतवाली की बदनामी और पुलिस विभाग की छवि भी धूमिल हो रही है। लेकिन आला विभागीय अधिकारियों को इसकी परवाह नहीं।सिपाही की अशोभनीय हरकतों की बारे में मामला संज्ञान में नहीं आया है। मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। राजेश कुमार सिंह, डीसीपी ग्रेटर नोएडा
0 टिप्पणियाँ