शासकीय अधिवक्ता को जनहित मुद्दे की शिकायत करना पड़ा महंगा, जिलाधिकारी ने रोका शासकीय नवीनीकरण!
फ्यूचर लाइन टाइम्स
नोएडा : श्याम सिंह चौधरी एडवोकेट सदस्य बार एसोसिएशन गौतम बुध नगर ने बताया कि दिनांक 25-04-2019 को गाँव मंगरौली, याकूतपुर, गुलवाली में सक्रिय भूमाफियाओ के विरुद्ध अवैध खनन, डूब क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग, सरकारी संपत्ति के संबंध में दी थी। उपरोक्त शिकायत की जाँच जिलाधिकारी को पत्रांक संख्या 503/एस टी-डी एम/2019 , दिनांक 25-04-2019 को अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) दीवाकर सिंह को दी गई थी तथा इसमे तत्कालिक लेखपाल व तहसीलदार को भी भूमाफियाओ के साथ संलिप्त बताया गया था। अपनी जाँच के दौरान अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने 2015 से डूब क्षेत्र में केवल एक गाँव की लगभग 3000 अवैध आवासीय बैनामे की सूची उप निबंधक सदर से मंगाई गई जो भूमाफियाओ द्वारा की गई थी एवं उन्ही फर्जी बैनामे का दाखिल खारिज तहसीलदार व लेखपाल द्वारा फर्जी तरीके से कर दिया था। जिसकी सूची मैंने RTI द्वारा अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) से प्राप्त कर ली थी, परन्तु इन सभी साक्ष्यों के प्राप्त होने के बावजूद भी अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा दोषियों के विरुद्ध किसी प्रकार की कार्यवाही नही की गई। नामित भूमाफियाओ के विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानो में 15-15 मुकदमे पंजीकृत है। अधिकारियों द्वारा भूमाफियाओ से साँठ गाँठ करके एक प्रार्थना पत्र मेरे विरुद्ध मंगा लिया गया, जिसमे आरोप लगाया गया कि मेरे विरुद्ध फरीदाबाद में एक आपराधिक मुकदमा हैं तथा राज्य सरकार की जमीन पर कब्ज़ा किया हुआ है। भूमाफियाओ की इस शिकायत की जाँच तत्कालिक उस लेखपाल व तहसीलदार को दी गई जिनकी मैंने पूर्व में शिकायत कर रखी थी तथा जो भूमाफियाओ को संरक्षण प्रदान कर रहे थे। लेखपाल व तहसीलदार ने पता नहीं किस क्षेत्राधिकार के साथ यह झूठी रिपोर्ट दे दी की मेरे ऊपर हरियाणा में 302 का केस चल रहा है, जबकि मेरे विरुद्ध भारतवर्ष के किसी भी न्यायालय में किसी भी प्रकार का कोई आपराधिक मुकदमा नही है। इसी प्रकार जिस जमीन को सिलिंग की बताया गया वह जमीन सिलिंग की कार्यवाही से 30-04-1990 को ही मुक्त हो गई थी। मैंने झूठी रिपोर्ट देने वाले लेखपाल व तहसीलदार के विरुद्ध कार्यवाही करने का प्रार्थना पत्र दिया तो उल्टा मेरे खिलाफ कार्यवाही करके मेरा सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी का नवीनीकरण रोक दिया तथा मुझे क्रिमिनल प्रवित्ति व भूमाफिया संलिप्त बताया गया। इससे यह सिद्ध होता हैं कि आपराधिक इतिहास वाले भूमाफियाओ की पहुँच कितनी हो चुकी हैं। जिसके संबंध में आज जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोशिएशन ने रोष व्यक्त करते हुए पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहे व एक ज्ञापन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया गया। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने में मनोज भाटी एडवोकेट, कालूराम चौधरी एडवोकेट, प्रमोद वर्मा एडवोकेट, राजीव तोगड एडवोकेट, सुनील भाटी एडवोकेट, भंवर सिंह भाटी एडवोकेट, प्रमोद सुनपुरा एडवोकेट, सूर्य प्रताप सिंह एडवोकेट ,सरदार सिंह लोहिया एडवोकेट, देवेंद्र सिंह एडवोकेट, विनीत यादव एडवोकेट एवं अतुल शर्मा एडवोकेट आदि सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ