-->

सपना संजोए सैकड़ों छात्रों का भविष्य व साल दोनों ही खतरे में

फ्यूचर लाइन टाईम्स 



ईटंर में कृषि के पढ़ाई कर कृषि विश्वविद्यालय तक पहुंचने का सपना संजोए सैकड़ों छात्रों का भविष्य व साल दोनों ही खतरे में - उo प्रo कृषि छात्र संघ


 


फ्यूचर लाइन टाइम्स संवाददाता मोहित खरवार नोएडा / कानपुर - कृषि विश्वविद्यालय से कृषि के पढ़ाई करने वाले ही छात्र वंचित रह जाएंगे । इंटर में कृषि के पढ़ाई कर कृषि विश्वविद्यालय तक पहुंचने का सपना संजोए सैकड़ों छात्रों का भविष्य व साल दोनों ही खतरे में है स्नातक में दाखिले के लिए स्कूल प्रवेश परीक्षा यूपी कैटेट में इस बार इंटर के पीसीएम और बायो सेलेबस से सवाल पूछे गए जो कृषि छात्रों के लिए काफी आउट ऑफ सिलेबस रहा इसको लेकर कृषि छात्रों ने सोशल मीडिया पर विरोध शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश कृषि छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष भास्कर दूबे ने बताया कि यूपी कैटेट में कुल 200 प्रश्न आए थे जिसमें 100 प्रश्न कृषि और जीएस से जुड़े थे , बाकी 100 प्रश्न फिजिक्स केमिस्ट्री मैथ व बायो के थे। जो कि काफी प्रश्न बाहर के थे प्रश्नों को ढंग से ना समझ पाने की वजह से छात्रों ने प्रश्न को हल ही नहीं कर पाए । इससे कृषि छात्र-छात्राओं में काफी आक्रोश भी है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ