-->

सालारपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय में गांव के युवाओ ने की साफ सफाई

फ्यूचर लाइन टाईम्स.. 


गौतम बुध नगर :-दनकौर क्षेत्र के सलारपुर गांव में विद्यालय ने नहीं सुनी तो युवाओं ने ही जिम्मा उठाया और करवा डाली स्कूल के फिल्ड में साफ-सफाईप्रशासन द्वारा विद्यालय खोलने से पहले विधालयो में साफ सफाई के निर्देश दिए जाते हैं,इसके बावजूद उच्च प्राथमिक विद्यालय सालारपुर में बड़ी बड़ी झाड़ियों , घास से भरा हुआ था। लेकिन विद्यालय द्वारा आज तक भी सफाई नहीं कराई गई है जिससे सांप और गुहेरे का भी डर बना रहता है। गांव के सुभाष नागर ने बताया कि पहले भी इसकी कई बार शिकायत प्रशासन से कर चुके हैं लेकिन कोई भी संबंधित अधिकारी जिम्मेदारी नहीं लेता एक दूसरे का काम बताते रहते है जिससे विद्यालय और खेल के मैदान में एक जंगल का रूप ले लिया है लेकिन अधिक झाड़ियां होने के कारण गांव के बच्चे वहां खेलने से डरते हैं गांव का बारिश का पानी भी स्कूल के अंदर आ जाता है जिससे स्कूल की दीवार गिरने का भी डर बना रहता है.जिसको देखते हुए ग्रामीण ने ही की सफाई जिसमें मुकेश नागर, पुष्पेंद्र भाटी, डाक्टर सचिन नागर , संदीप भाटी, सागर कसाना, साहिद सैफी, और आदि मौजूद रहे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ