-->

राष्ट्रीय राज्य मार्ग 91 मैं सड़क गड्ढे में है गड्ढे सड़क में है अनुमान लगाना मुश्किल : फ्यूचर लाइन टाईम्स

फ्यूचर लाइन टाईम्स 



दादरी : देश के किसी भी राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल वसूलने से पहले राष्ट्रीय राजमार्ग की मरम्मत मूलभूत सुविधाएं एवं जन सुविधाएं देने का प्रावधान है लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग 91 लाल कुआं से सिकंदराबाद तक का हिस्सा  पूरी तरह एक अव्यवस्थित राष्ट्रीय राजमार्ग कह सकते हैं ।क्योंकि गाजियाबाद से आरंभ हो रहा है राष्ट्रीय राजमार्ग 91 अव्यवस्थाओं का आलम पूरी तरह देख सकते हो लाल कुआं पर जबरदस्त जाम से जूझते हुए हैं आमजन को मिंटो का सफर घंटों में तय करना पड़ता है वही थोड़े से आगे बढ़े छपरोला पर अव्यवस्था व गड्ढों का अंबार लगा हुआ है । बारिश के पानी में यह पता नहीं लग पाता है सड़कों में गड्ढे है या गड्ढे में सड़क हैं ।थोड़ा सा आगे और बड़े धूम पर दृष्टि डालें वही स्थिति छपरौला जैसी ही है उससे पूर्व केआरबीएल में सही सामने गड्ढे सड़क में है या सड़क गड्ढे में है अनुमान लगाना मुश्किल है उससे थोड़ा आगे और बड़े  लुहार्ली टोल पर उगाई करने के नाम पर गुंडागर्दी, बदतमीजी गाली गलौज और जाम भरपूर मात्रा में देखा जा सकता है लेकिन फिर भी 91 राष्ट्रीय राजमार्ग श्रेणी में आने वाला राजमार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग कहना राष्ट्रीय राजमार्ग की हंसी उड़ाना होगा। राष्ट्रीय राजमार्ग 91 की लापरवाही यों के कारण सिकंदराबाद और लाल कुआं के अब तक सैकड़ों माताओं की गोद सोनी हो चुकी है लेकिन राष्ट्रीय मार्ग 91 के कर्मचारी टोल वसूली में मदमस्त रहते हैं हाईवे के सुधार की कोई भी योजना एवं व्यवस्था नहीं है जिसकी पूर्व में अनेकों बार शिकायतें की जा चुकी है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ