फ्यूचर लाइन टाईम्स..
गोरखपुर : अमन आलम जिला उपाध्यक्ष राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक गौतम बुध नगर उत्तर प्रदेश ने कहा कि गौतम बुद्ध नगर अगर दिल है तो ग्राम मदरहा पंचायत गोरखपुर धड़कन।इनके क्षेत्र के योगी आदित्यनाथ जी को मुख्यमंत्री बनने के बाद लोगों को काफी उम्मीद थी की पंचायत गोरखपुर का विकास होगा, अमन आलम जब अपने जन्म स्थान पर लौटे ग्राम सभा मदरहा का विकास ना होने पर काफी दुखी हुए, अब पांच साल बीत गए हैं, सरपंच पद, वार्ड सदस्य, आधान सदस्य का जल्द ही चुनाव होने की संभावना है लेकिन ग्राम सभा मदरहा विकसित गांव नहीं बन पाया, जिसका सपना यहां रहने वाले लोगों को दिखाया गया था. वो विकसित गांव नहीं बन पाया, जिसका सपना यहां रहने वाले लोगों को दिखाया गया था.अमन आलम जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में ईमानदारी से सरकारी योजनाओं की जांच होगी तो 90 % प्रधान, वार्ड सदस्य, पंचायत सचिव, BDO जा सकते हैं जेल ।वहीं नकटा बस्ती के अरविंद, गोलू, आदि का कहना है ग्राम मदरहा पंचायतविकास नहीं हुआ है हमारे यहां सडक को छोड़ दे तो कोई निर्माण नहीं हुआ। अमन आलम जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि गांव के लोगों को सही रूप से शिक्षा, चिकित्सा, राशन कार्ड जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए भी भटकना पड़ता है।वहीं स्वच्छता मिशन, प्रधानमंत्री आवास, नाली खडंजा, वृद्धा पेंशन, मनरेगा जैसे कार्य आधे अधूरे पड़े हैं। अमन आलम जिला उपाध्यक्ष ने बताया कि मैं अपने जन्म स्थान पर आकर ग्राम पंचायत मदरहा में ऐसी स्थिति देखकर काफी दुखी हूं।
0 टिप्पणियाँ