फेडरेशन ऑफ आरडब्लूए ग्रेटर नोएडा ने सिटी मजिस्ट्रेट संजय मिश्रा को सौंपा ज्ञापन
फ्यूचर लाईन टाईम्स
ग्रेटर नोएडा : दिनांक 6 अगस्त 2020 को फेडरेशन ऑफ आरडब्लूए ग्रेटर नोएडा के नेतृत्व में बीटा फर्स्ट में स्थित रियान इंटरनेशनल स्कूल द्वारा अप्रैल-मई जून माह की जिन छात्रों की फीस आर्थिक तंगी के कारण जमा नहीं हो सकी बच्चों के नाम स्कूल द्वारा काट दिए गए तो इसके विरोध में फेडरेशन के नेतृत्व में अभिभावकों ने डीएम के नाम का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट संजय मिश्रा को सौंपा अभिभावकों का कहना है कि इस वैश्विक महामारी के कारण अप्रैल मई-जून में लॉकडाउन के कारण रोजगार बुरी तरह प्रभावित हो गया सैकड़ों की संख्या में रियान इंटर स्कूल ने बच्चों के नाम काट दिए और अभिभावको ने 112 डायल करके पुलिस को सूचना दी पुलिस के आने पर भी गेट नहीं खोला गया आख़िर पुलिस भी वापिस लोट गयी फिर सभी अभीवावक गण ज़िलाधिकारी के पास रियान स्कूल शिकायत लेके पहुँचे ज़्यादातर सभी स्कूलों का यही रविया है सभी ग्रेटर नोएडा के अभीवावक बहुत परेशान है तथा ऑनलाइन क्लास देने से भी मना कर दिया फीस के लिए लगातार दबाव फोन करके बच्चों के ऊपर तथा उनके माता-पिता के ऊपर बनाया जा रहा है फीस की बजाय कम पॉजिटिव फीस के नाम पर बच्चों को लूटा जा रहा है इसमें अनेकों तरह के चार्ज शामिल है चाहे लैब हो जबकि बच्चे स्कूल ही नहीं जा रहे ना लैब खुल रही केवल ट्रांसपोर्ट चार्ज नहीं लिया जा रहा और सारे चार्ज लिए जा रहे हैं जब कल दिनांक 5 अगस्त 2020 को स्कूल में प्रिंसिपल से मिलने अभिभावक गए तो आज के लिए कह दिया गया और आज जब स्कूल पहुंचे तो गार्ड के माध्यम से इनके साथ गलत व्यवहार किया और स्कूल में नहीं घुसने दिया और मिलने से मना कर दिया ज्यादातर स्कूलों की मनमानी इसी प्रकार चल रही है जबकि प्रशासन द्वारा भी 3 माह की फीस के लिए दबाव नहीं बनाने के लिए कहा जा रहा है स्कूल अपनी मनमानी पर आमादा है सिटी मजिस्ट्रेट संजय मिश्रा जी ने अभिभावकों से कहा कि आपके पत्र को ज्ञापन को डीआईओएस को भिजवा ते हैं और आपकी समस्या का समाधान कर आते हैं अगर फिर भी समस्या का समाधान नहीं होता है तो जिन बच्चों के नाम काटे गए हैं उनके अभिभावकों का कहना है कि हम लोग आगे रणनीति बनाकर आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा फेडरेशन ऑफ आरडब्लूएग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष श्री देवेंद्र टाइगर एडवोकेट व कोषाध्यक्ष मनीष भाटी बी.डी.सी का कहना है किसी प्रकार का अभिभावकों के साथ होने वाले अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेगा और अभिभावकों के साथ हमेशा खड़ा रहेगा इस मोके पर ललित मोहन झा,कुशलपाल सिंह,राम सिंह चौधरी,मुकेश शर्मा,सतेंद्र शर्मा,जगदीश राजपूत,अनिल विधुडी,अरुणपांडेय,राकेश सोलंकी,रजनी शर्मा,पिंकी वर्मा,सविता मिश्रा,सेकडो अभिभावक पहुँचे।
0 टिप्पणियाँ