-->

फेडरेशन ऑफ आर०डब्ल्यू०ऐज़ ग्रेटर नोएडा ने प्राधिकरण के मुख्यकार्यपालक अधिकारी नरेन्द्र भूषण को सौपा ज्ञापन

फ्यूचर लाइन टाईम्स



 ग्रेटर नोएडा : फेडरेशन ऑफ आर०डब्ल्यू०ऐज़ ग्रेटर नोएडा द्वारा फेडरेशन के अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर व महासचिव दीपक कुमार भाटी के नेतृत्व में प्राधिकरण के मुख्यकार्यपालक अधिकारी नरेन्द्र भूषण को एक ज्ञापन सौपा , जिसमे फेडरेशन ऑफ आर०डब्ल्यू०ऐज़ ग्रेटर नोएडा ने प्राधिकरण द्वारा दिनांक 04/08 /2020 को बोर्ड बैठक में आर ०डब्ल्यू ०ए की मान्यता के नाम पर जो भार डालने का प्रयास किया है उसका विरोध किया है ।क्योकि प्राधिकरण अपनी जिम्मेदारियों से बचकर आर०डब्ल्यू०ए के ऊपर ऐसे भार डालना चाहता है जो अतर्कसंगत है , फेडरेशन ने कहा है कि हम सब इसका विरोध करते है हमे इस प्रकार की मान्यता की आवश्यकता नही है जब प्राधिकरण ने आवंटन के समय एकमुश्त लीज रेंट लिया है व ट्रांसफर व कंप्लीशन के समय लाखों रुपए धन की वसूली आवंटित से करता है तो प्राधिकरण अपनी जिम्मेदारी से कैसे भाग सकता है , फेडरेशन ने माँग की है कि सिर्फ हमे यह मान्यता चाहिए कि योजना बनाते समय यानि बोर्ड बैठक में फेडरेशन के कम से कम 5 सदस्यों को सुझाव के लिए लिया जाए व प्रत्येक सेक्टर में जब ठेकेदार काम की शुरुआत करे तब वह आर०डब्ल्यू० एं से परमीशन ली जाए व कार्य पूर्ण होने पर संगठन से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिया जाए ताकि कार्य सही गुणवत्ता के साथ हो। अगर प्राधिकरण इसमे असमर्थ है तो पूरा लीज़रेट ,ट्रांसफर व कंपलीशन का पैसा आवंटी को वापस किया जाए व सेक्टरो को फ़्री होल्ड कर तब आर०डब्ल्यू०एं पर भार डाला जाए। या फिर प्राधिकरण शहर में नगर निगम की सिफारिश शासन को भेजकर नगर निगम की व्यवस्था को लागू कराए। फेडरेशन ने कहा कि अगर यह माँग प्राधिकरण पूर्ण नही होती है तो फेडरेशन जनप्रतिनिधियों से मदद माँगेगी और इस विषय को मुख्यमंत्री तक पहुचायेगी आवश्यकता पड़ने पर माननीय उच्च न्यायालय का रुख भी किया जाएगा। फेडरेशन ऑफ आर०डब्ल्यू०ऐज़ ग्रेटर नोएडा के साथ विभिन्न सेक्टर अल्फा 1,बीटा 1 ,गामा 1, गामा टू ,डेल्टा 1,डेल्टा 2,डेल्टा 3 सेक्टर P3 ,सेक्टर पी 4, इंजीनियर पार्क सोसायटी ,सेक्टर चाईं 4 फाई ,सिगमा 1 सिग्मा 2, सिग्मा 3 ,ओमिक्रोन 1, ओमिक्रोन 1a ,ओमी क्रोन 2,सेक्टर 36, सेक्टर 37, लोटस पार्क सोसायटी,सेक्टर ज्यूँ 1, ज्यूँ 2, ज्यूँ 3, म्यु 2,सेक्टर 03,साई उपवन सोसाइटी ,म्यु 1, आनन्द आश्रय सोसायटी ,ऐच्छर आर०डब्ल्यू०ए सहित शहर की 40 आर०डब्ल्यू०ए ने फेडरेशन के साथ सहयोग के रूप में लिखित रूप में अपना विरोध प्राधिकरण में दर्ज कराया है इस मौके पर सतीश भाटी, राजू नागर, जितेंद्र भाटी,राजू भाटी , शेरसिंह भाटी, ऋषिपाल सिंह ,जतन भाटी,आलोक नागर,सतीश शर्मा,ब्रजेश भाटी,हरीश कसाना, विनोद फौजी ,कर्मवीर भाटी,आजाद अधाना,दिनेश एडवोकेट,हरेंद्र नागर ,धीरेंद्र मकोड़ा,कैलाश भाटी,बलराज हूण ,अनिल चेची,जय सिंह भाटी,जितेंद्र शर्मा,फिरेराम, हिर्देश रावल, इंजी श्यामवीर सिंह,दिनेश राणा,सुभाष रावल,दुष्यंत त्यागी,बबलू नागर,आदि लोग सोशल डिस्टेंस व नियमो के साथ उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ