-->

नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने दी थी गांधी को भारत छोड़ो आंदोलन शुरू करने की सलाह

फ्यूचर लाइन टाईम्स



 नेताजी सुभाष चंद्र बोस 1938 में पहली बार गांधी के प्रस्ताव से कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे उन्होंने गांधी से अंग्रेज़ को देश छोड़ने के लिए आंदोलन लाने का आग्रह किया तब गांधी जी जो आंदोलन करने के विशेषज्ञ माने जाते थे ने कहा अभी समय नहीं आया है ।1939 में दोनो में मतभेद हो गए और गांधी के विरोध के बावजूद नेता जी कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गये बाद में नेताजी ने कांग्रेस छोड़कर forward ब्लॉक (अग्रगामी दल )के नाम से संगठन बनाया तब उनके साथियों ने उनसे कहा अब आप आंदोलन शुरू करें जो आपने गांधी से निवेदन किया था । नेताजी ने जवाब दिया कि अगर वो आंदोलन शुरू करते है तो उसने लाखों लोग शामिल होंगे लेकीन अगर गांधी ये आंदोलन चलाते है तो उसमें करोड़ों लोग शामिल होंगे । बाद में आठ अगस्त 1942 को गांधी जी ने ये आंदोलन शुरू किया नेताजी उस समय जर्मनी में थे वहाँ से उन्होंने इस आंदोलन को पुरा समर्थन दिया । इस आंदोलन ने अंग्रेज़ी राज की जड़ें हिला दी और आज़ादी की लड़ाई को नया आयाम दिया ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ