फ्यूचर लाइन टाईम्स..
गाजियाबाद. गाजियाबाद लाल कुआं क्षेत्र मानसरोवर पार्क वार्ड नंबर 42 में ठेकेदार अपनी मनमानी का शिकार आम जनता को बना रहा है और आम जनता इस ठेकेदार से इतनी परेशान है कि वह दर-दर भटक रही है परंतु कोई भी उनकी सुनने के लिए तैयार नहीं है आपको बता दें की मानसरोवर पार्क वार्ड नंबर 42 मे मेयर के कोटे से नाली व रास्तों का ठेका ठेकेदार नवीन गर्ग को दिया गया है वही ठेकेदार नवीन गर्ग अपनी मनमानी कर रहा है कभी तो स्थानीय निवासियों से कहता है कि मिट्टी डलवाओ तो कभी नालियों का निर्माण अपने आप करवाने को कहता है वहीं स्थानीय निवासी बंटू ठाकुर का कहना है की बिना किसी कार्य को हमारे मकान के पास तक शुरू कराएं सीढ़ियां व नालिया तुडवा डाली जिसके कारण मकान मालिक बंटू ठाकुर के मकान की नींव में पानी जाने लगा जिसकी वजह से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है यह ठेकेदार की बहुत बड़ी लापरवाही है क्योंकि कई दिनों लगातार मूसलाधार बारिश होने के कारण रास्तों व खाली पड़े प्लाटों में पानी भर गया है जिसके कारण मानसरोवर पार्क वासियों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है वही स्थानीय लोगों का यह भी कहना है की इस सड़क का निर्माण वर्मा ज्वेलर्स से लेकर बंटू ठाकुर के मकान तक पास किया था परंतु ठेकेदार सड़क को बनाने में रोज नई-नई आपत्तियां बता कर रोक देता है वहीं आसपास के लोगों का यह भी कहना है की लेवर से 1 दिन काम कराता है और 4 दिन काम को बंद कर देता है पहले साइड होकर वहां से लोग गुजर जाते थे परंतु बारिश पड़ने के कारण साइडों में भी पानी भरा हुआ है और पानी भरने के कारण गड्ढे हो गए हैं जिस के कारण लोगों का आना जाना दुश्वार हो गया है वैसे इसकी शिकायत अब मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ,डीएम अजय शंकर पांडे ,के साथ-साथ नगर आयुक्त से भी की जा रही है अब देखने वाली बात यह होगी की उच्च अधिकारी ऐसे ठेकेदारों के ऊपर क्या कार्यवाही करते हैं
0 टिप्पणियाँ