-->

कोतवाल देवेंद्र विष्ट ने अपराधमुक्त क्षेत्र का लिया संकल्प

 फ्यूचर लाइन टाईम्स



अपराधियों पर कहर बनकर टूटने वाले कोतवाल देवेंद्र विष्ट ने अपराधमुक्त क्षेत्र का लिया संकल्प


ग़ाज़ियाबाद। विजय नगर कोतवाल हमेशा अपनी कुशल कार्यशैली व नेतृत्व के लिए जाने जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ विजय नगर कोतवाल देवेंद्र विष्ट का अपराधियों के मन मे इतना ख़ौफ़ बढ़ गया है वह विजय नगर क्षेत्र में घुसने से भी डरते हैं। विजय कोतवाल देवेंद्र विष्ट ने आज खुले में शराब पीने वालों की धड़पकड़ के लिए अभियान चलाया। अभियान के तहत जो भी सार्वजनिक स्थल या फिर ठेकों के सामने शराब पीता मिला उसको गिरफ्तार किया गया। मोके पर मौजूद हमारे संवाददाता ने जब कोतवाल से बात की तो उन्होंने कहा कि ये लोग ठेकों के सामने रोड पर शराब पीते हैं और फिर रोड से गुजरने वाले लोगों के अभद्रता करते हैं। दूसरी तरफ लॉक डाउन का भी उलंघन करते है। कोतवाल देवेंद्र विष्ट ने बताया कि किसी भी कीमत पर ये सब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ठेकों वालों को भी चेतावनी दी गयी है कि अगर दुकान के सामने ये फिर आसपास शराबियों की भीड़ दिखाई देती हो उचित करवाई के लिए तैयार रहें। कोतवाल द्वारा ठेकों के सामने, ठेली पटरी वालों सहित सार्वजनिक स्थानों पर अभियान चलाया। बता दें कि जबसे देवेंद्र विष्ट ने विजय नगर का प्रभार सम्भाला है तब से क्षेत्र में सुकून का माहौल बना हुआ है और अपराधों पर भी अंकुश लगा है। क्योंकि कोतवाल ने विजय नगर चार्ज लेते ही अपराधमुक्त विजय नगर की संकल्प लिया था जिसमे वह काफी हद तक सफल भी हो गए हैं और जल्द ही विजय नगर को पूरी तरह अपराध मुक्त कर देंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ