-->

कठेहरा के तालाब व शमशान की बदहाल स्थिति को सही कराने के सम्बंध में लिखा पत्र

फ्यूचर लाईन टाईम्स



दादरी  : मुख्यविकाश अधिकारी, गौतम बुद्ध नगर  -गाँव -कठेहरा के तालाब व शमशान की बदहाल स्थिति,को सही कराने के सम्बंध में लिखा पत्र 


ग्राम-कठेहरा में तालाब कि साफ़ सफ़ाई बहुत हि ख़राब स्थिति हो रही है तालाब के चारों तरफ़ झंडियाँ उगी पड़ीं हुईं है गंदगी के अंबार लगे पड़ें है लगभग 20-25वर्षों से तालाब कि साफ़ सफ़ाई नहीं हुई है बरसात के मोसम में पानी ऊपर तक भर जाता है आस-पास के रास्तों पर भी गंदा पानी भर जाता है वही परेशानी शमशान घाट कि बनी हुई है शमशान के रास्ते भी टूटे पड़ें है चारों तरफ़ झाड़ियाँ उगी हुई है साफ़ सफ़ाई भी नहीं हुई काफ़ी वर्षों से ग्रामपंचायत का भी ध्यान नहीं है और दूसरी ओर आपके लापरवाह विभाग के अधिकारियों दुआरा सही ढंग से कार्य नहीं हो रहा अनदेखी के कारण सभी ग्रामवासियों में आक्रोश है रास्ते में निकलने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है जब अंतिम संस्कार के लिए जाते है रहा है कई बार तहसील दिवस पर भी शिकायत कर चुके है ग्रामवासी पर समस्या का हल नहीं निकलता और फिर आयें दिन साँप कीड़े-मकोड़े निकलते रहते है दुर्घटना होने का डर बना रहता है तालाब व शमशान घाट का सौंदर्यकरण कराए सभी टूटीं हुईं सड़कों को दुरुस्त करने के लिए सम्बन्धित अधिकारी व ठेकेदार को बोलकर जल्द से जल्द सही कराये वरना सभी ग्रामवासी करेंगे जल्द से जल्द बड़ा आंदोलन करने को ग्रामीण मजबूर होंगे । मोके पर मनीष भाटी बी.डी.सी.,सुखपाल भगत जी,जयप्रकाश भाटी,नरेश भाटी एडवोकेट संजीव भाटी,संजय भाटी,गोरव भाटी आदी लोग उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ