ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को कठहेरा ग्राम की एक इंच भी जमीन नहीं देंगे ! कठहेरा किसान संघर्ष समिति
फ्यूचर लाइन टाईम्स
दादरी : अंग्रेजो के ख़िलाफ़ बिगुल बजाने वाले भटनेर के राजा प्रेरणास्रोत स्वर्गीय बाबा राजा राव उमराव सिंह भाटी महान क्रांतिकारी के गाँव-कठेहरा दादरी में आज एक बार फिर किसानो ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ख़िलाफ़ बड़े आंदोलन कि चेतावनी देते हुए चिंगारी छोड़ी ।मनीष भाटी बी.डी.सी. ने फ्यूचर लाइन टाईम्स के संवादाता को बताया कि ग्राम-कठेहरा के ज़मीन अधिग्रहण वाले सभी किसानो को बुलाके एक पंचायत अपने निवास पर कि पंचायत कि अध्यक्षता मा.लज्जाराम भाटी ने कि व संचालन विश्वजीत भाटी मास्टर ने किया ।बिजेंद्र भाटी एडवोकेट ने कहा कठेहरा किसान संघर्ष समिति का गठन 21 सदस्यीय समिति में लेकर सभी किसानो ने एक जुट होके शपथ ली ने ओर कहा कि हम ओने पोने भाव अपनी ज़मीन नहीं देंगे किसानो को पहले बहला फूसराकर जो ज़मीन प्राधिकरण ने ले रखी है उस ज़मीन पर भी फावड़ा नहीं चलाने देंगे उन सभी किसानो को भी मुआवज़ा बढ़ा कर दिया जाए ।रूप भाटी ने बताया स्वर्गीय बाबा राव उमराव सिंह भाटी जी ने कभी अपने प्राणो कि प्रवाह किए बिना अंग्रेजो के छक्के छुड़ायें थे ठीक उसी प्रकार जो हम सभी किसानो ने आने वाली पीढ़ियों के लिए जो ज़मीन बचायी थी आज उसको ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ज़बरदस्ती करके ओने पोने भाव का मुआवज़ा दे रहा है वो बहुत हि ग़लत कर रहा है सुखपाल प्रधान जी ने कहा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर होगी बहुत बड़ी पंचायत अगर प्राधिकरण अपनी हरकतो से बाज़ नहीं आया नरेश भाटी (एडवोकेट) ने कहा किसानो के साथ किसी भी तरह का धोखा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जिसका सभी ग्रामवासी व आस-पास के गाँवों के लोग विरोध करेंगे दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रीयल कारीडोर(डीएमआआईसी)के तहत -3अली प्रोजेक्ट के लिए जो पथतर के निसान से किसानो के खेत चकरोड पर लगाए है जय प्रकाश भाटी ने कहा किसानो का ग़ुस्सा इस तरह फूटा कि उन पथरो को उखाड़ फेंका और जमकर विरोध किया और स्वर्गीय बाबा राजा राव उमराव सिंह भाटी अमर रहे,ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण मुर्दाबाद ,के नारे लगाये गये भारत माता कि जय,जय जय जवान जय किसान ,और भविष्य में किसान इस तरह कि बदतमीज़ी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कि बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे देवीराम भाटी ने कहा जो रातों रात पत्थर हम सभी किसानो कि ज़मीनो पर लगा लगाये गये जिससे प्राधिकरण की तानाशाही दिखा रही है। सभी किसानो ने एक साथ हुंकार भरके कहा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कान खोलके सुनले या तो किसानो के हित वाले फ़ेसलो पर काम करना या फिर हमारी ज़मीनो पर पेर मत रखना पंचायत में प्राधिकरण के ख़िलाफ़ काफ़ी रोस देखने को मिला सेकडो किसान पंचायत में शामिल हुए । पंचायत में मा.लज्जाराम नेता ,सुखपाल प्रधान ,मनीष भाटी बी.डी.सी.विश्वजीत मास्टर ,भीम ठेकेदार,रूप भाटी, सेवाराम नेता ,देवीराम,जीतराम,जग्गी प्रधान,जयप्रकाश, सुखपाल भगत जी,नानक सिंह,नरेश भाटी एडवोकेट ,राजू नंबरदार,यशपाल भाटी,धीर सिंह ,संजय भाटी,गौरव भाटी
0 टिप्पणियाँ