-->

ग्राम बरौला में ग्रामीणों के साथ भेदभाव के चलते आज बरौला में बैठक।

फ्यूचर लाइन टाईम्स



 


नोएडा : नोएडा ग्राम वासियों ने नोएडा प्राधिकरण पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नोएडा प्राधिकरण का व्यवहार नोएडा के ग्रामीण क्षेत्र के लिए व सेक्टर के लिए अलग-अलग है ।गांव के प्रति नोएडा प्राधिकरण का व्यवहार अत्यंत रूखे पन का है । ग्राम बरौला में ग्रामीणों के साथ भेदभाव के चलते आज बरौला में बैठक हुई।बैठक में गाँव के विकास व विभिन्न समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया और गाँव के साथ सेक्टर से जुड़े पुराने रास्तों को RwA व नोएडा प्राधिकरण की मिली भगत से बंद करने के षड्यन्त्र की साज़िश का पुरज़ोर विरोध किया गया। बैठक में प्रदेश महामंत्री चौधरी बीसी प्रधान ने कहा कि नोएडा के गावों के साथ जहां जहां सेक्टर जुड़े हुए हैं वहाँ पर सेक्टर की RWA व प्राधिकरण के अधिकारी मिलीभगत कर गाँवो के पुराने रास्तों को बंद करने की साज़िश कर रहे हैं जो सरासर ग़लत व भेदभाव नीति दर्शाता है । इसी तरह की साज़िश सेक्टर 49 RWA बरौला गाँव के लोगों के साथ आए दिन करने को आतुर रहती है ।जिससे सेक्टर व ग्रामीणों में आपसी भाई चारे में दख़ल पैदा होता है। यह बिल्कुल ग़लत है। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण ने हमारे बुजुर्गों से ज़मीन लेते समय यह वादा किया था सैक्टर और गाँव का विकास एक ही तरह किया जायेगा लेकिन आज गाँव मे नाम मात्र के लिए सुविधाएँ है गाँव विकास में बहुत पिछड़ गए हैं और अब उनके पुराने रास्तों को बंद करने की साज़िशें की जा रही है । इस समय कोरोना महामारी संकट की वजह से हम लोग शांत बैठे हुए है प्रशासन के नियमों का पालन कर रहे है अगर मजबूर किया गया तो विरोध होगा और रास्तों को किसी क़ीमत पर बंद नही होने दिया जायेगा इस पर पूरा गाँव एकजुट है समस्त ग्रामीण व भाकियु भानु इसका पुरज़ोर तरीक़े से विरोध करने के लिए तैयार है और बड़ा आंदोलन की तैयारी की जाएगी जिसका ज़िम्मेदार प्रशासन होगा । बैठक में मुख्यरूप से तुलसी उपाध्याय, राजेन्द्र पटवारी, ओमी नागर, ब्रहमपाल ठेकेदार, सुखबीर नेताजी, रमेश एडवोकेट, चौ रगबर सिंह , ज़िले सिंह ,अजीपाल नागर, सत्येन्द्र मास्टर, राजबीर सिंह, मुनिपाल बैसोया, राज सिंह, कृपाल सिंह योगेन्द्र चौधरी जितेंद्र एडवोकेट, प्रवीन बैसोया आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ