फ्यूचर लाइन टाईम्स.. .
गौतमबुद्धनगर :-जिलाधिकारी सुहास एल वाई के द्वारा शनिवार को जनपद में नशा मुक्त भारत अभियान का शुभारम्भ किया गया। उक्त अभियान हेतु जनपद स्तरीय समिति का गठन जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर के अनुमोदन 11 अगस्त 2020 के उपरान्त किया जा चुका है। नशा मुक्त भारत अभियान के निम्न उद्देश्य हैं, जिनमें जागरूकता सृजन कार्यक्रम आयोजित करना, उच्च शैक्षणिक संस्थान विश्वविद्यालय परिसरों और स्कूलों पर ध्यान केंद्रित करना, प्रभावित समुदायों तक पहुंचना और आश्रित आबादी की पहचान करना, अस्पतालों और पुनर्वास केंद्रों में परामर्श और उपचार सुविधाओं पर ध्यान केंद्रित करना, सेवा प्रदाताओं के लिए क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित करना। साथ ही नशा मुक्त भारत अभियान हेतु गठित जनपद स्तरीय समिति निम्न विवरणानुसार जनपद में कार्य करेगी। जिला नशा मुक्ति अभियान का सूत्रीकरण और कार्यान्वयन सुनिश्चित करना, जिले के स्कूलों और कॉलेजों में छात्र, शिक्षक और अभिभावकों के लिए जागरूकता सृजन कार्यक्रम आयोजित करना, कॉलेजों में छात्र क्लबों का गठन करना और जागरूकता फैलाना, पीड़ितों और उपयोगकर्ताओं की पहचान करना और उन्हें परामर्श और उपचार के लिए पुनर्वास केंद्रों/अस्पतालों पहुंचाना, जिलों में परामर्श और उपचार सुविधाओं की निगरानी करना। किसी भी शिक्षण संस्थान के 100 मीटर के दायरे में सिगरेट की बिक्री पर प्रतिबंध को सख्ती से लागू करना, दवाओं की उपलब्धता/बिक्री की जानकारी प्राप्त करना और ऐसी सूचनाओं पर की गई कार्रवाई की समीक्षा करना, संस्थानों, अस्पतालों का भ्रमण जो सेवाएं प्रदान कर रहे हैं जिला स्तर पर और उसके नीचे स्तर पर सेवा प्रदाताओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करना, सामुदायिक भागीदारी और जन सहयोग बढ़ाने के लिए प्रयास करना,जिला अभियान और उसी के कार्यान्वयन के लिए एक सोशल मीडिया रणनीति बनाना, राज्य स्तरीय अभियान समिति और मंत्रालय को प्रगति की सूचना देना, समुदाय में स्वयंसेवकों की पहचान कर उन्हें आईडी कार्ड/बैज देना, उन्हें समुदाय में जागरूकता फैलाने के लिए एक सामुदायिक सहकर्मी के रूप में तैयार करना मंत्रालय द्वारा ऑनलाइन प्रशिक्षण मॉड्यूल की आपूर्ति की जाएगी इस अवसर पर जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसमे भारत सरकार के सहयोग से जनपद को नशामुक्त करने का प्रयास किया जाएगा तथा इसमें सबकी सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी। उक्त अभियान के शुभारम्भ के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौतमबुद्धनगर, जिला समाज कल्याण अधिकारी गौतमबुद्धनगर, जिला कार्यक्रम अधिकारी गौतमबुद्धनगर एवं नामित एनजीओ के प्रतिनिधि अरविन्द तिवारी व दिनेश शर्मा उपस्थित रहे। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।
0 टिप्पणियाँ