-->

गणपति बप्पा को रिझाने के लिए भक्तों ने की पूजा-अर्चना

फ्यूचर लाइन टाईम्स  



अमांपुर में तीसरे दिन भी गणपति बप्पा मोरिया की रही धूम। गणपति बप्पा को रिझाने के लिए भक्तों ने की पूजा-अर्चना। अमांपुर । कस्बा में चल रहे दस दिवसीय श्रीगणेश चतुर्थी महोत्सव में तीसरे दिन सोमवार को भगवान श्रीगणेश को रिझाने के लिए घरों में भोर से ही लोगों ने पूजा अर्चना की। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर ज्यादातर श्रद्धालुओं ने घरों में ही रहकर गणेश जी को प्रसन्न किया। भगवान श्रीगणेश को प्रसन्न करने के लिए उन्हे अत्यंत प्रिय मोदक, धुवा, लड्डू, पान, फूल, मेवा, चढ़ाकर पूजा-अर्चना की। सुबह से ही कस्बे में गणपति बप्पा मोरिया, मंगल मूर्ति मोरया की गूंज सुनाई दी। दस दिवसीय श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव में तीसरे दिन सोमवार को भी मंदिरों में ना ही लोगों की लम्बी कतारें थी। ना ही भक्तगणों की भीड़ देखने को मिली। गांधीनगर, सराफा बाजार, शास्त्री नगर, इन्द्रानगर नगर, सुभाष नगर, जवाहर नगर सहित आदि घरों में सुबह और शाम भगवान श्रीगणेश की आरती के लिए भक्त उमड़ रहे है। मथुराधीश मंदिर एवं बीजेपी जिला उपाध्यक्ष मीना चौहान के आवास पर गणेशजी का आकर्षक श्रृंगार कर महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर पंडित गुड्डू पाराशर ने विधि-विधान पूर्वक वैदिक मंत्रोच्चारण से पूजा अर्चना सम्पन्न कराई। सम्मुख रूप से महाआरती उतारी गई। गणेशजी को भोग लगाने के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया। महिला श्रद्धालुओं द्वारा भजन-कीर्तन किया गया। जिसमें आकर्षक भजनों ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। इस अवसर पर आचार्य गौरव कृष्ण पांडेय, आचार्य सल्दीप कृष्ण भारद्वाज, विनय प्रताप सोलंकी, मीना चौहान, अनुज राघव, अवनीश सोलंकी जिला पंचायत सदस्य, विमल जिंदल, विनीत अग्रवाल, आकाश गुप्ता सर्राफ, गगन गुप्ता, दीपक गुप्ता, राघव वशिष्ट, देवेन्द्र वर्मा, रमेश गोयल, देवेंद्र पालीवाल, गौरव गुप्ता विकास अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, बन्टू अग्रवाल, विशाल मित्तल, हनी गर्ग सभासद, दीपक सोलंकी, अरूण चौहान, शिवांशू माथुर, आशुतोष सविता, बबलू गुप्ता, आदि मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह इण्दौलिया, कस्बा ईचार्ज भूदेव पाल सिंह, उपनिरीक्षक परवेन्दर सिह, एसआई त्रिवेन्दर सिंह, मय पुलिस बल के भ्रमण करते रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ