-->

गाँव को खुले में शौच मुक्त करने पर सम्मान व किट वितरण किया गया

फ्यूचर लाइन टाईम्स..  


डाबर द्वारा पोषित स्वंय सेवी संस्था संदेश द्वारा ग्राम सुखदेवपुर में शौचालय सफाई किट वितरण किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि संदेश संस्था के प्रबन्धक सीएसआर सुशील कुमार रहे ।सुशील कुमार ने उपस्थित महिला व पुरुषों को बताया कि गांधी जी ने रामराज का जो सपना देखा था कि कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ मिलना चाहिये। वह धीरे धीरे सभी के प्रयासों से सफल हो रहा है ।गांव के अंतिम परिवार तक शौचालय पहुचने का काम संदेश संस्था द्वारा किया गया है।प्रधानमंत्री जी के सपनों को साकार करने वाली स्वच्छ भारत मिशन योजना को साकार करते हुए संदेश संस्था द्वारा 700 से 7 कदम परियोजना के तहत धौलाना ब्लॉक में 28 गावों को खुले में शौच मुक्त किया जा चुका है। गांव सुखदेवपुर के हर 225 परिवारों को शौचालय सफाई किट का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है।संदेश संस्था एवं डाबर के सहयोग से गाँव सुखदेवपुर में 106 व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण करके गांव को खुले में शौच मुक्त किया गया है।संस्था के कार्यकर्ता सुमित कुमार ने बताया कि संस्था के प्रबन्धक सुशील कुमार के आदेश पर गांव का सर्वे करने के पश्चात लाभार्थियों का सत्यापन किया गया उसके बाद शौचालय का निर्माण में सहयोग करके गांव को खुले में शौचमुक्त किया गया है।तथा गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय मे सँस्था द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए डेस्क-बेंच,दीवार लेखन व छत के पंखे भी प्रदान किये जा चुके है। ग्राम प्रधान मुकेश कुमार द्वारा सन्देश के प्रबन्धक का स्वागत किया तथा सम्मान प्रतीक व शॉल देकर सम्मानित किया तथा संदेश संस्था की टीम को इस कार्य में सहयोग के लिये सम्मानित भी किया गया।इस दौरान ग्राम प्रधान व ग्रामवासियों ने संस्था द्वारा किये गए कार्यो की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया।कार्यक्रम संचालन संजीव भारद्वाज ने किया।कार्यक्रम के दौरान कोविड19 महामारी को देखते हुए सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ