-->

एक सामान मुआवजा की लड़ाई लड़ रहे किसानों को सुभास पार्टी का समर्थन।

फ्यूचर लाइन टाईम्स



ग़ज़ियाबाद : एक सामान मुआवजा की लड़ाई लड़ रहे किसानों को सुभास पार्टी का समर्थन। , दिनांक 07 अगस्त 2020, दिन शुक्रवार, दोपहर 12ः00 बजे। सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी सुभास पार्टी के पदाधिकारियों ने ग्राम सदरपुर पहुँचकर मधुबन बापूधाम आवासीय योजना में अधिग्रहण की गई ग्राम सदरपुर, रईसपुर, मैनापुर, मोरटा, दुहाई, याकूबपुर, नगला पाठ की कृषि भूमि से प्रभावित किसानों को एक समान मुआवजा राशि दिए जाने के लिए किसान संघर्ष समिति को अपना समर्थन दिया। धरना स्थिल पर किसानों को सम्बोधित करते हुए सतेन्द्र यादव ने कहा कि वे अधिकारी किसानों की समस्याओं को कैसे सुनेंगे जिनकी किसी भी पीड़ी खेती न की हो। यही हाल सत्ता पक्ष का है 2 माह से ऊपर धरनारत किसानों की आज तक कोई सुध-बुध नहीं ली। इस संघर्ष की लड़ाई में गाजियाबाद ही नहीं आस-पास के अन्य जिलों के किसानों को साथ आना चाहिए। किसानों को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी) किसानों के साथ खड़ी है और किसानों की इस लड़ाई को एक मुकम्मल अंजाम तक पहुँचाकर ही रहेगी। किसी भी कीमत पर किसानों का शोषण नहीं करने दिया जायेगा। धरना स्थल पर किसानों को सम्बोधित करते हुए मनोज कुमार शर्मा ‘‘होदिया’’ ने कहा कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की मधुबन बापूधाम आवासीय योजना के लिए गाजियाबाद प्रशासन ने सदरपुर आदि ग्रामों की कृषि भूमि का अधिग्रहण पूर्व में 1100 रू. प्रति वर्ग मीटर की दर से किया था तथा अब योजना में ही अब कुछ किसानों को रू. 12000 प्रति वर्ग मीटर या इससे भी कहीं अधिक की दर से भुगतान किया गया है, जब एक ही योजना में उपरोक्त सभी ग्रामों की भूमि को लिया जा रहा है तब अधिकतर किसानों के साथ यह अन्याय क्यों? जबकि किसान अन्नदाता है सभी का पेट पालता है। समर्थन देने वाले प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से अशोक श्रीवास्तव राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में सतेन्द्र यादव, मनोज कुमार शर्मा ‘‘होदिया’’, सुरेश यादव, राजीव गौतम, सुनील दत्त, अनिल सिन्हा, दीपक वर्मा, अशोक होदिया, उमेश दीक्षित, विपिन पाण्डे, सुनील कुमार, सन्नी कुमार आदि साथ रहे। निवेदक गोपाल सिंह ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ