-->

ईमानदार करदाताओं का सम्मान करेगा आयकर विभाग- मनोज

फ्यूचर लाइन टाईम्स


संवादाता मोहित खरवार



नोएडा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को करदाताओं के लिए 'ट्रांसपैरेंट टैक्सेशन-ऑनरिंग द ऑनेस्ट' (ईमानदारों के लिए सम्मान) प्लेटफ़ॉर्म लॉन्च किया. देश में चल रहा ढांचागत सुधार का सिलसिला आज एक नए पड़ाव पर पहुंचा है. जब देश के ईमानदार टैक्सपेयर का जीवन आसान बनता है, वो आगे बढ़ता है, तो देश का भी विकास होता है, देश भी आगे बढ़ता है.'' उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनोज कुमार सिंह ने कही। श्री सिंह ने कहा कि 'अब टैक्सेशन सिस्टम फेसलेस हो रहा है, ये सिस्टम टैक्सपेयर को निष्पक्षता और एक भरोसा देने वाला है. फेसलेस असेसमेंट, टैक्सपेयर चार्टर आज से ही लागू हो गए हैं. फेसलेस अपील की सुविधा 25 सितंबर यानी दीन दयाल उपाध्याय के जन्मदिन से पूरे देशभर में नागरिकों के लिए शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि अब टैक्स सिस्टम भले ही फेसलेस हो रहा है, लेकिन टैक्सपेयर को ये फेयरनेस और फीयरलेसनेस का विश्वास देने वाला है.' उन्होंने कहा कि 'देश का ईमानदार टैक्सपेयर राष्ट्रनिर्माण में बहुत बड़ी भूमिका निभाता है. जब देश के ईमानदार टैक्सपेयर्स का जीवन आसान बनता है, वो आगे बढ़ता है, तभी देश का भी विकास होता है. पिछले कुछ साल में करीब डेढ़ हजार कानूनों को हमारी  सरकार ने खत्म किया है. इतना ही नहीं ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में भारत 134वें स्थान से 63वें स्थान पर आ गया है. कोरोना के दौरान रिकॉर्ड FDI का आना इसका उदाहरण है.' श्री सिंह ने कहा कि ''अब टैक्सपेयर को उचित, विनम्र और तर्कसंगत व्यवहार किया जाएगा. यानि आयकर विभाग को अब टैक्सपेयर की डिग्निटी का, संवेदनशीलता के साथ ध्यान रखना होगा. अब टैक्सपेयर की बात पर विश्वास करना होगा, डिपार्टमेंट उसको बिना किसी आधार के ही शक की नज़र से नहीं देख सकता. उन्होंने कहा कि ''टैक्सपेयर्स को टैक्स इसलिए देना है क्योंकि इसी से देश चलता है, और सरकार का भी ये दायित्व है कि टैक्सपेयर की पाई पाई का सदुपयोग करे. जब सरकार टैक्सपेयर्स को सुरक्षा और सुविधा दोनों दे रही है, तो टैक्सपेयर्स को भी ज्यादा जागरुक रहना चाहिए.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ