-->

ईदगाह पर रहा पुलिस बल तैनात, कस्बे में सुरक्षा के रहे कड़े बंदोबस्त।

फ्यूचर लाइन टाईम्स



कासगंज : अमांपुर में मिनी लाॅकडाउन के चलते घरों में अता की ईद उल जुहा की नमाज,घर में ही मनाया बकरीद का त्योहार।


अमांपुर । कोरोना वायरस और मिनी लाॅकडाउन के चलते इस बार शनिवार को ईद-उल-जुहा बकरीद भी सादगी के साथ मनाई गई और सामूहिक नमाज से दूरी रखी गई। नमाज के बाद घरों में ही कुर्बानी हुई। ईद की मुबारकबाद भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दी। कस्बाई और ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को ईद-उल-जुहा पर्व श्रृद्धा एवं विश्वास के साथ मनाया गया। कस्बे के कालेज रोड स्थित ईदगाह परिसर, करसाना, कमालपुर, चीतरा के ईदगाह पर सुबह से ही भारी पुलिस बल तैनात रहा। ईद-उल-जुहा के मौके पर ईदगाह पर सन्नाटा पसरा रहा। लोगों ने घरों में ही ईद की नवाज अदा कर के अल्ला ताला से महामारी के खात्मे को और अमन चैन की दुआएं मांगी। रमजान का महीना खत्म होने के लगभग 70 दिन के बाद मनाया जाता है। ईद के मौके पर घरों में सेवईयां और विभिन्न पकवान बनाए गए। ईद-उल-जुहा की नमाज अदा करने के बाद लोगों ने घरों में एक दूसरे का सेवईयां खिलाकर मुंह मीठा कराया। इस दौरान तहसीलदार सहावर रामदयाल रमन, चेयरमैन कमांडो चांद अली, कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह इण्दौलिया, उपनिरीक्षक परवेन्दर सिह, कस्बा ईचार्ज भूदेव पाल सिंह, एसआई आबिद कुरैशी, एसआई विक्रम सिंह, एसआई त्रिवेन्दर सिंह, एसआई श्यामवीरसिंह, विनोद शंकर, मोहनलाल शर्मा, कपिल सिंह, रोहित कुमार, वेदप्रकाश सिंह, शीलेन्द सोलंकी, बच्चू सिंह, उदयवीर सिंह जादौन, वसीम अंसारी, हरीओम चाहर, सुभाष तोमर, भूपेंद्र सिंह, मय पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे। वही पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार घुले के निर्देशानुसार कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह इण्दौलिया के नेतृत्व में कस्बा ईचार्ज भूदेव पाल ने बिना मास्क लगाये बेवजह घूमने वालों दर्जन भर लोगों का चालान काटकर अर्थदंड वसूला।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ