फ्यूचर लाइन टाईम्स....
गाजियाबाद :-अयोध्या में 5 अगस्त 2020 के भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन और शिलान्यास हो गया है। 500 वर्षा के लंबे इंतज़ार के बाद राम मंदिर का निर्माण हो रहा ,धरोहर परिवार समस्त बलिदानी कार सेवकों को श्रद्धांजलि अर्पित करता है ,जिन संत महात्माओं,आंदोलनकारियों और महापुरुषों ने कानूनी लड़ाई लड़ी उन्हें सादर नमन करता है ।
आज धरोहर सस्था ने इस दीपोत्सव के उपलक्ष्य में धरोहर न्याय खण्ड प्रथम के छत्रपति शिवजीबपार्क में 501 दिये जला कर अपनी भूमिका का निर्वाहन किया ।धरोहर संस्था विगत 14 सालो से रामलीला करती आई है इस साल रामलीला करना जहाँ तक असम्भव लग रहा है लेकिन हमको इस बात की खुशी है कि धरोहर ने जो 14 साल रामलीला की उसका पुण्य आज हमें मिल गया है आज जो हमारा राम जन्मभूमि पर 500 साल से मन्दिर बन रहा है उसकी हमे अपार खुसी की अनुभूति हो रही है जिसमे धरोहर के संगरक्षक चन्दन गुसाई , श्रीमती विमला रावत, सुरेन्दर नेगी, दिनेश मोहन घ्घड़ियाल ,व धरोह अध्यक्ष संदीप रावत, महासचिव लक्ष्मण बोहरा, कोषाध्यक्ष श्याम सिंह बिष्ट।सयोजक मोहन सिंह नेगी, ररामलीला अध्यक्ष रतन सिंह बोरा, हरेंद्र चोहान, संस्कृति अध्यक्ष लता बवाड़ी, त्रिभुवन जोशी।,मोहन नायक, उमेश भट्ट,राजपाल पयाल जी,कुन्दन रावत, हरीश बिष्ट जी, भगत सिंह बिष्ट, गोपाल घुघतियाल, लक्ष्मी रावत, हेमा बिष्ट, संगीत बिष्ट।,हरेन्द्र बिष्ट जीव सभीपदाधिकारियों व सभी मेम्बरों ने अपना अपना पूर्ण सहयोग दिया।
0 टिप्पणियाँ