-->

बहरामपुर जनकल्याण सेवा समिति ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनाया स्वतंत्रता दिवस

फ्यूचर लाइन टाईम्स



ग़ाज़ियाबाद। नगर क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस की धूम इस कदर हावी रही कि चहुंओर देखने पर प्रतीत हो रहा था कि पत्ता पत्ता बूटा बूटा देश भक्ति के रंग में रंगा हुआ हो। इसी कड़ी में वार्ड 35 बहरामपुर जन कल्याण सेवा समिति द्वारा स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस दौरान क्षेत्रीय विधायक अतुल गर्ग के प्रतिनिधि अजय राजपूत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । अजय राजपूत ने सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया तथा राष्ट्रगान दोहराते हुए भक्ति में माहौल में चार चांद लगाने का क्रम बढ़ाया। अजय राजपूत ने स्वतंत्रता दिवस का महत्व बताते हुए कहा कि आज का यह पावन दिन भारत का झंडा पूरे विश्व में बुलंद करता है और भारत वासियों को एकजुट करता है । आज के दिन पूरा भारत सारे द्वेष भावना भूलकर एक धागे में मोती की तरह पिरोकर मजबूत माला का उदाहरण देता है। वही समिति के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने मुख्य अतिथि अजय राजपूत का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया और फूलों का गुलदस्ता भेंट कर आभार जताया। जितेंद्र कुमार ने वहां मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा सभी लोग लॉक डाउन का पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए मास्क अनिवार्य रूप से पहने ताकि इस कोरोना महामारी को मुंहतोड़ जवाब दिया जा तथा स्वस्थ व सुरक्षित भारत के नारे को मजबूत किया जा सके। इस अवसर पर दीपांशु प्रसाद निराला सुधीर भारती प्रेम चौहान उमाशंकर शर्मा मोहन झा मनोज चौधरी राम कुमार चतुर्वेदी अवनीश त्यागी जुगल किशोर मुन्ना ठेकेदार मनोज फौजी शकील  चांद भाई सहित स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ