-->

अयोध्या श्री राम मंदिर की भूमि पूजन की खुशी में ग्राम कलोंदा के लोगों ने अपने गांव में रामलीला चौक मैं यज्ञ का आयोजन किया

फ्यूचर लाइन टाईम्स.. . 


गौतम बुध नगर:- अयोध्या श्री राम मंदिर की भूमि पूजन के अवसर पर ग्राम कलोंदा के लोगों ने अपने गांव के रामलीला चौक पर यज्ञ किया गया अयोध्या में भव्य राम मंदिर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन के बाद से शिलयांश किया इसके साथ ही भगवान श्री राम के मंदिर भव्य का निर्माण अब शुरू हो गया है बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यपाल व सीएम योगी आदित्यनाथ आरएसएस चीफ मोहन भागवत समेत करीब 175 लोगों ने ऐतिहासिक लम्हे का गवाह बने जिसका 500 सालों से इंतजार था आज वह इंतजार खत्म हो गया राम मंदिर का निर्माण प्रारंभ हुआ इस मौके पर पंडित अभय शर्मा ने बताया काफी समय से राम मंदिर का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट में लंबित है आज योगी सरकार में पूरा हुआ इससे पहले की सरकारों में कुछ मूर्तियां बनवाई गई साइकिल ट्रैक बनवाए गए योगी आदित्यनाथ की सरकार में राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो गया बहुत ही सौभाग्य है कि इस दौरान कलोंदा गांव के लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई और पंडित अभय शर्मा कलोंदा गांव में 501 दीप लगवा कर गांव कलोंदा को किया जगमग इस मौके पर उपस्थित थे ठाकुर ओंकार सिंह ,वीरपाल सिंह, यज्ञ पंडित अभय कुमार शर्मा द्वारा किया गया ,उमेश सिंह ,बंटी सिंह ,प्रदीप महाराणा जारचा मंडल उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, व गांव के समस्त लोग ने भी यज्ञ का आनंद लिया/


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ