-->

अयोध्या में राम मंदिर की नीम रखी जाने की खुशी में वीर भूमि घोड़ी बछेड़ा में बहुत ही खुशी का माहौल रहा और इस खुशी के उपलक्ष में 1100 दिए जलाए गए 

फ्यूचर लाइन टाईम्स..  


 गौतम बुध नगर:- अयोध्या में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा श्रीराम जन्मभूमि पर श्रीराम मंदिर के शिलान्यास के शुभ अवसर पर घोड़ी बछेड़ा मैं ठाकुर मोहित रावल ने अपनेेे गांव में  ग्यारह सौ दीप जलाकर गांव को रोशन किया व लोगों ने मिठाईयां बांटकर खुशियाँ मनाई।इस ठाकुर मोहित रावल युवा नेता ने कहा कि लगभग 500 वर्ष बाद यह शुभ अवसर आया है राम मंदिर निर्माण की खुशी देशवासियों में श्री रामचंद्र जी के वनवास खत्म करके अयोध्या वापसी जैसी हैं। कि पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी के जन्म स्थान पर भव्य मंदिर की नींव रखी जा चुकी है। मैं भारतीय लोकतंत्र की प्रशंसा करता हूं और भारतीय न्याय प्रणाली को धन्यवाद देता हूं कि वर्षों से लंबित पड़े विवाद को उन्होंने बड़े हैं सही ढंग से निपटाया है। और उन सभी देशवासियों को भी धन्यवाद देता हूं जिन्होंने सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का दिल से स्वागत किया मैं सभी देशवासियों से अपील करता हूं कि वह अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान एवं अपने घरों पर दीपक जगाते समय यह सावधानी रखें के उनके हाथ में सैनिटाइजर लगा ना हो या फिर सैनिटाइजर की बोतल उनके हाथ में ना हो क्योंकि सैनिटाइजर मैं अत्यंत ज्वलन पदार्थ होता है जो बहुत जल्दी आग पकड़ता है। इस मौके पर ठाकुर रोहित राघव संस्थापक क्षत्रिय महासेना भारत ट्रस्ट, ठाकुर मोहित रावल राष्ट्रीय संयोजक क्षत्रिय महासेना भारत ट्रस्ट, ठाकुर उमेश रावल प्रदेश महामंत्री, ठाकुर पवन रावल समाज सेवी, ठाकुर आर्यन राजपूत, ठाकुर अजय रावल मिस्टर इंडिया, ठाकुर केशव रावल, ठाकुर तेजपाल पटवारी जी, ठाकुर राकेश रावल जी, ठाकुर पप्पी रावल जी ,ठाकुर कुमरपाल सिंह,विष्णु,मुकुल, मोहित शर्मा, रिंकू रावल, मोहित रावल , बंटी रावल , राजीव गुरू , और समस्त ग्रामवासी                  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ