-->

अमांपुर में सोशल डिस्टेंसिंग बीच बिराजे गजानन

फ्यूचर लाइन टाईम्स 



कासगंज  : अमांपुर में सोशल डिस्टेंसिंग बीच बिराजे गजानन। गणेश चतुर्थी पर घरों में सादगी से की गई गणेश प्रतिमाओं की स्थापना, गणपति बप्पा मोरिया के जयघोष से गूंज उठा कस्बा। अमांपुर । कस्बे में इस बार श्रीगणेश चतुर्थी पर प्रतिवर्ष होने वाला हंगामा नही दिखाई दिया। मंदिरों व घरों में सोशल डिस्टेंसिंग एवं सादगी के बीच भगवान श्रीगणेश विराजे। भक्तों ने आरती उतारी और प्रथम पूज्य देव श्रीगणेश से कोरोना जैसे संकट से विश्व को मुक्ति दिलाने की प्रार्थनाएं की। गणेश जी को रिझाने के लिए प्रातःकाल से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए उन्हे अत्यंत प्रिय मोदक, धुवा, लड्डू, पान, फूल, मेवा, चढ़ाकर पूजा-अर्चना की। सुबह से ही कस्बे में गणपति बप्पा मोरिया की गूंज सुनाई दी। नगर में इस बार कोरोना संक्रमण को लेकर जगह-जगह मांगलिक कार्यक्रम आयोजित नही किए गए। वही कस्बा के गांधीनगर स्थित मथुराधीश मंदिर परिसर में सुबह 8 बजे से याज्ञाचार्य पंडित गुड्डू पाराशर ने विधि-विधान पूर्वक वैदिक मंत्रोच्चारण से हवन यज्ञ सम्पन्न कराया श्रद्धालुओं ने हवन-यज्ञ में आहूती देकर सुख शांति और विश्व के कल्याण की कामना की। गणेश जी की आरती कर भोग लगाया गया। कस्बे के सराफा बाजार, शास्त्री नगर, इन्द्रानगर नगर, सुभाष नगर, जवाहर नगर, अम्बेडकर नगर, नरायन नगरी, में सादगी से भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा स्थापित की गई। इस मौके पर चैयरमेन चांद अली, नगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष मीना चौहान, रामनरायन मित्तल, अवधेश गुप्ता, भाजपा नेता पुष्पेन्द वर्मा, विनय प्रताप सोलंकी, आकाश गुप्ता सर्राफ, अजय अग्रवाल, सुधीर सर्राफ, हनी गर्ग, विशाल मित्तल, मोहित गुप्ता, शिवांशू माथुर, आशुतोष सविता, अवधेश सर्राफ, अरूण चौहान, धर्मेंद्र राघव, काजल राघव, आरती, शनिदेव, गौरव गुप्ता, श्यामू सर्राफ, सुनील सर्राफ, राजीव सर्राफ, सोमिल गुप्ता, शिवा गुप्ता, संजय शाक्य, अरबाज खान, शाहरुख खान, आकाश शाक्य, पियूष भारद्वाज, बबलू यादव, गगन गुप्ता, दीपक गुप्ता, राहुल जौहरी, मनोज गुप्ता, हरीश वर्मा, दरवेश फौजी, देवेन्द्र वर्मा, शिवम साहू,अंकित यादव दीपक जोशी, सहित आदि भक्तगण मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा। कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह इण्दौलिया, कस्बा ईचार्ज भूदेव पाल सिंह, एसआई परवेनद्र सिंह, एसआई त्रिवेन्दर सिंह, एसआई बलबीर सिंह, मय पुलिस बल के कस्बा में भ्रमण करते रहें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ