-->

अमांपुर में प्रशासन के आदेश पर खुली मिठाई और राखी की दुकाने।

फ्यूचर लाइन टाईम्स



कासगंज :अमांपुर में प्रशासन के आदेश पर खुली मिठाई और राखी की दुकाने । रविवार को चंद ग्राहक ही खरीदारी के लिए पहुंचे।


अमांपुर । कस्बे में रविवार को सप्‍ताहिक बंदी का दिन होता है, पर रक्षाबंधन पर्व के मद्देनजर बाजारों में राखी और मिठाई की दुकानों को खोलने की अनुमति जिलाधिकारी महोदय सीपी सिंह ने दी है। उन्‍होंने कहा कि शासन के आदेश पर मिठाई व राखी की दुकानों को रविवार को खोलने का निर्णय लिया है। जिलाधिकारी ने बताया की रक्षा बंधन पर्व 3 अगस्त को मनाया जाएगा। भाई बहन के अटूट प्रेम का त्योहार रक्षा बंधन आने में 1 दिन बचा है। कस्बे के बारहद्रारी, कालेज रोड, सहावर रोड, गुड़मण्डी, तिराहा, पर जगह-जगह राखियों और मिठाई की दुकाने सज गई है। हालंकि चंद ग्राहक ही खरीदारी के लिए पहुंचे। कोरोना संक्रमण और मिनी लाॅकडाउन के चलते बाजार गुलजार नही हो सके।लोगों ने इस फैसले को सराहा। रक्षाबंधन पर्व से एक दिन पूर्व मिठाई व राखी की दुकानें खुलने से लोगों ने राहत की सांस ली है। लोगों का कहना है कि इससे रक्षाबंधन पर्व की तैयारियां करने और खरीदा‍री करने में मदद मिलेगी। इस दौरान लोगों ने इस फैसले का स्‍वागत करते हुए सराहना की। बता दें कि कोरोना वायरस पर लगाम लगाने के लिए जनपद समेत पूरे प्रदेश में दो दिन का सप्‍ताहिक अवकाश रखा गया है, जिससे की बाजार भी प्रभावित न हो और लोगों को भी इससे दिक्‍कत न हो। साथ ही कोरोना के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाया जा सके। इस कारण सप्‍ताह में शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन का दिन तय है। पर इस बार रक्षाबंधन परिवार तीन अगस्‍त को होने से लोगों को बंदी के दौरान कोई समस्‍या न हो इस कारण से मिठाई और राखी की दुकान खुली।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ