फ्यूचर लाइन टाईम्स.मनोज तोमर ब्यूरो चीफ.8171486801
गौतम बुध नगर ..दादरी क्षेत्र के ग्राम पटादी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दादरी के द्वारा जनपद में चलाए जा रहे "विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान" के अन्तर्गत गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में ग्राम वासियों को एकत्र कर मलेरिया, डेंगू, चिकिंगुनीया और डायरिया के फैलने तथा उनसे बचाव के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से बताया गया। गोष्ठी में स्वास्थ विभाग की ओर से आए सतेंद्र सिंह चौहान स्वास्थ शिक्षा अधिकारी एवं संजय कुमार स्वास्थ पर्यवेक्षक के द्वारा ग्राम में जल भराव न होने देने तथा स्वच्छता पर लोगों का विशेष ध्यान देने संबंधी बातों पर प्रमुखता से चर्चा की गईं। संजय कुमार स्वास्थ पर्यवेक्षक ने बताया कि ब्लॉक दादरी के ग्रामों में स्वास्थ टीम भ्रमण कर लोगों को गोष्ठी के माध्यम से व प्रचार प्रसार के द्वारा लोगों को संचारी रोगों से बचाव करने के तौर तरीकों के बारे में जागरूक कर रही है। तथा ग्राम में जरूरत मंद को ओ आर एस का वितरण किया जा रहा है। ग्राम प्रधानों के माध्यम से ग्राम के रुके पानी में एंटी लार्वा दवा का भी छिड़काव करवाया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ