फ्यूचर लाइन टाईम्स
दादरी : दादरी बाजार में ठेके को लेकर आमजन में काफी आक्रोश बढ़ा हुआ है । दादरी ग्रेटर नोएडा में रेलवे रोड पर घनश्याम गेट के सामने अयोध्या गंज के गेट के बराबर में होली वाली जगह के सामने और आर्य समाज मंदिर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर एक दारू का ठेका है। उसे ठेका कहना बहुत छोटी बात है। क्योंकि इस ठेके को लिए जो जगह ली गई है। वह लगभग 1000 गज है। आप मान सकते हैं। कि यह ठेका, ठेका नहीं है बल्कि आने वाले समय में यहां पर बार बनेगा और आसपास के क्षेत्र, ग्रेटर नोएडा ,नोएडा का गौतम बुध नगर का सबसे बड़ा ठेका होगा ।अब इसे दादरी के लिए उपलब्धि तो नही मन जा सकता यह अभिशाप जरूर बनेगा । क्योंकि सारे क्षेत्र के शराबी इस क्षेत्र में इस ठेके में एकत्र हुए करेंगे और यहां पर दिन प्रतिदिन घटनाएं बढ़ती जाएंगे मेरा मानना यह है क्योंकि कल जिस तरीके से विरोध प्रदर्शन हुआ लोग नहीं चाहते कि यह ठेका यहां रहे पर प्रशासन का कहना है कि व्यक्ति ने ₹2400000 देकर यहां का लाइसेंस दिया है और प्रशासन और शासन भी हमे मजबूर करने पड़ेगा इसको यहां से हटाने के लिए हम सब लोगों को आंदोलित होकर सहयोग करना पड़ेगा और बताना पड़ेगा कि यह कितना बड़ा अभिशाप क्षेत्र के लिए बन सकता है ।होली वाली जगह जिस पर लगभग हर एक परिवार से होली के लिए सहयोग करके इसमें पूजा की जाती है और इस स्थान से मात्र 100 मीटर की दूरी पर यह है यह एक कोशिश है हमारे इस पवित्र स्थान को प्रदूषित करने की मेरा मानना यह है कि दादरी मे न जाने कितनी समितियां और संस्थाएं हैं जो सेवा का कार्य करती हैं हिंदू महासंघ हो या कोई राजनीतिक पार्टी उसको इस विषय को अपनी समिति में रखकर इसके लिए संकल्प पारित कर जिलाधिकारी महोदय को प्रेषित करना चाहिए क्योंकि यह अभिशाप कोरोना से भी बड़ा बनकर निकलेगा और दादरी क्षेत्र को तबाह और बर्बाद कर देगा ।
0 टिप्पणियाँ