फ्यूचर लाइन टाईम्स
दादरी : दादरी में लगा कर्फ्यू जो दिनांक 14 जुलाई तक लागू है लेकिन दादरी के शासन एवं प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर सरेआम कर्फ्यू का मजाक बनाया जा रहा है। मजाक बनाने में सर्वप्रथम महत्वपूर्ण भूमिका लाला स्वीट्स जीटी रोड नियर मंडी के पास एवं दादरी रेलवे रोड और जीटी रोड पर कई दुकानदारों की दुकाने खुली हुई है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है दादरी में बढ़ते कोरोनावायरस को कोविड-19 को कैसे रोका जाना संभव है। शासन प्रशासन के अत्याधिक सतर्कता के बावजूद भी मिठाइ वाले दुकानदार बाज नहीं आ रहे हैं। सीधे-सीधे कई दिनों की बनी रखी मिठाइयों के माध्यम से बीमारी को परोसा जा रहा है। व दुकान पर हमेशा भीड़ लगी हुई देखी गई है। जो देर रात तक देखी जा सकती है। कई बार देखा गया है। नाम नहीं छापने की शर्त पर एक व्यापारी ने बताया कि दादरी में ऐसी सैकड़ों दुकाने कर्फ्यू में खुल रही है। जो दुकानदार दुकान बंद कर बैठे हुए हैं उनमें भी इस कारण से काफी रोष व्याप्त है। प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द उचित कार्यवाही करते हुए समस्या का समाधान निकाला जाए।
गाडी से बीट करते हुए पुलिस वाले भी अनदेखी करते आगे बढ़ जाते हैं। दादरी कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या काफी बढ़ गई है। ऐसे में प्रत्येक आम आदमी, आम व्यक्ति, आम नागरिक एवं आम नगरवासी का दायित्व बनता है कि लॉकडाउन एवं कर्फ्यू का पूर्ण पालन करते हुए घर पर ही रह कर कोरोनावायरस जैसी महामारी से लड़े अन्यथा कब किसको कहा किस को चपेट में ले लेगी यह कहना मुश्किल है। केवल सोशल डिस्टेंस एवं फिजिकल डिस्टेंस का पालन ही कोरोनावायरस से लड़ने का हथियार है।
0 टिप्पणियाँ