-->

सीदीपुर मे चक्रवर्ती सम्राट वीर शिरोमणि अनंगपाल सिंह तोमर की जयंती मनाई गई! 

 फ्यूचर लाइन टाईम्स.... 


गौतम बुध नगर दादरी :-आज हमारे निज निवास स्थान गांव सीदीपुर पर तोमर राजपूत वंश के महान चक्रवर्ती सम्राट वीर शिरोमणि अनंगपाल सिंह तोमर की जयंती दीप प्रज्वलित कर एवं केक काटकर धूमधाम से मनाई चक्रवर्ती सम्राट वीर शिरोमणि अनंगपाल सिंह तोमर के बारे में बड़े भाई सुधीर तोमर ने महत्वपूर्ण बिंदु वर्णन किया अनंगपाल तोमर अनंगपाल तोमर तोमर वंश के एक राजा थे, जिन्होंने भारत में हरियाणा और दिल्ली के क्षेत्रों पर शासन किया था। अनंगपाल के बारे मे, जानकारी के लिए प्राथमिक स्रोत पृथ्वीराज रासो से आता है, पृथ्वीराज चौहान का इतिहास जो बहुत बाद में लिखा गया था। कुछ सूत्रों का कहना है कि लाल कोट में सबूत शाब्दिक रूप से लाल किला है।मौके पर पूर्व प्रधान कालू सिंह तोमर , रेशपाल सिंह तोमर शाहजी , सूबेदार रामभूल सिंह राघव , पंडित निरजेश शर्मा , वीरेंद्र सिंह तोमर , हरपाल सिंह राघव , नरेश राणा , पवन कुमार तोमर , दिनेश तोमर , पंडित नरेंद्र कुमार शर्मा , पवन कुमार , पिंटू पाल , राहुल सिंह तोमर , रोहित तोमर , मनोज राघव ,हिमांशु तोमर ,मुकुल तोमर, गोलू तोमर ,रणधीर प्रताप सिंह तोमर ,राघवेंद्र प्रताप सिंह तोमर ,छाया सिंह तोमर , सहित गांव के अन्य सम्मानित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ