फ्यूचर लाइन टाईम्स
नोएडा : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी रघुराज सिंह ने मध्य प्रदेश की किसान घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि मै पिछले कई वर्षों से लीगल और इनलीगल की परिभाषा को शोशल मीडिया व अन्य माध्यम से उठाता आया हूँ। मध्यप्रदेश की घटना ने मुझे अंदर तक झकझोर दिया । सरकार, नेता, जनप्रतिनिधि,नोकरशाह देश के ग्रामीण, किसान,मजदूर को भूमि के नाम पर शोषण करती आये है । राजनीतिक व्यक्ति, नोकरशाह, नेता, सांसद, विधायक,मीडिया सभी मेरी इस बात को इग्नोर करते आये है । बदकिस्मती से मध्यप्रदेश में एक किराये पर खेत लेकर खेती करने वाले दम्पत्ति की जीवन लीला ही समाप्त करने की कोशिश की । इसके जबाब देह नोकरशाहो को सजा मिली सिर्फ ट्रांसफर बस ट्रांसफर ?
इसी प्रकार ये समस्या पूरे देश मे है और आज भी किसानों,ग्रामीणों,मजदूरों का शोषण जारी है । इसी तरह की समस्या पूरे एनसीआर में है जिस पर सभी दल व एनसीआर की नोकरशाही के साथ न्यायपालिका भी जबाब देह है । इसमें मीडिया भी बड़े चटकारे से मुद्दे से ध्यान हटाकर अन्य तरीके से व्यक्ति विशेष पर लाकर छोड़ देती है । मैंने पूर्व में भी लिखा है देश में सरकार 3% लोगो के लिये ही है यानी 3% बनाम 97% लोग ।शासक 3% गुलाम 97% है । सीधी बानगी वीडियो में स्वम देखा ।इस दम्पत्ति के बच्चों को दर बदर करने के लिये इस देश की राजनीति, नोकरशाह, न्यायपालिका, कॉरपोरेट जिम्मेवार है । सजा किसी को नही। इन बच्चों की तरह अगली पीढ़ियों का भविष्य अंधकार में है !
0 टिप्पणियाँ