फ्यूचर लाइन टाईम्स.मनोज तोमर ब्यूरो चीफ.8171486801
गौतमबुद्धनगर ..राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत ब्लॉक दादरी के सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के अंतर्गत सभी गांवों में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एक जुलाई से 31 जुलाई तक चलाया जा रहा है। इसके लिए कोविड के नियमों का पालन करते हुए मच्छरों से फैलने वाले रोगों से बचाव की जानकारी पैंफलेट, पोस्टर, बैनर एवं गोष्ठी के माध्यम से लोगों को दी जा रही है। संचारी रोग मच्छरों से फैलने वाला वह संक्रामक रोग है, जो किसी न किसी रोग जनितकारको, रोगाणुओं आदि के कारण होता है। जो गुणात्मक रूप से एक शरीर से दूसरे शरीर में फैलता है। मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, दिमागी बुखार, कालाजार आदि संक्रामक रोगों के उदाहरण हैं। इन रोगों से जागरुकता व साफ सफाई के माध्यम से ही बचा जा सकता है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित कुमार ने बताया कि माइक्रोप्लान बनाकर अधिक से अधिक लोगों को मच्छरों के माध्यम से फैलने वाली बीमारियों बारे में बताया जा रहा है। एक जुलाई से शुरू हुए अभियान में आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा संचार रोग नियंत्रण का प्रचार प्रसार का कार्य जोरों पर किया जा रहा है। घर में और आसपास जल जमाव न होने देने, साफ, सफाई रखने, ताजा भोजन करने, पानी उबाल कर पीने, साबुन से हाथ अच्छी तरह से धोने, खुले में शौच से नुकसान आदि के बारे में जागरूक किया जा रहा है। जिसका सुपरविजन संजय कुमार सुपरवाइजर व दिनेश कुमार सुपरवाइजर के द्वारा किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ