फ्यूचर लाइन टाईम्स.मनोज तोमर ब्यूरो चीफ
धौलाना:ग्रामीण जन सेवा संस्थान बीते काफी दिनों से क्षेत्र में समाज सेवा काकार्य कर रहा है। ब्रहस्पतिवार को गांव इकलैडी में मास्क वितरण के दौरानसंस्थान की अध्यक्षा अल्पना चौहान ने बताया कि समाज सेवा के क्षेत्र मेंकाफी दिनों से सक्रिय हैं। अब कोरोना संक्रमण काल में मास्क बेहद आवश्यकहै। इसलिए उन्होंने साठा चौरासी क्षेत्र में मास्क वितरण कार्य चला रखाहै। ये मास्क इसी क्षेत्र की महिलाओं से सिलवाए जाते हैं। जिनका उन्हेंमानदेय दिया जाता है। जिससे समाज सेवा के साथ ही ग्रामीण महिलाओं को रोजगार भी मिल जाता है।उनके सहयोगी प्रदीप सिसौदिया ने बताया कि ब्रहस्पतिवार को गांव इकलैडी,समाना, नंगला छज्जू व सोलाना में मास्क वितरण कार्य किया गया। साथ हीलोगों को मास्क सैनेटाइजर व शारीरिक दूरी के प्रति जागरुक किया गया। वहींकरीब डेढ़ सौ महिला मास्क बनाने में योद्धा की तरह से जुटी हुई हैं। इसअवसर पर भाजपा नेता शीशपाल सिंह सिसौदिया, भोलू सिंह राणा आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ