फ्यूचर लाइन टाईम्स . मनोज तोमर ब्यूरो चीफ.8171486801
संवाददाता अंकित गौतम।
हापुड़। मेरठ जोन के एडीजी राजीव सभरवाल ने कहा कि प्रशिक्षण से ही कार्य में दक्षता और कुशलता आती है। पुलिस का कार्य सेवा का कार्य है। इसमें प्रशिक्षण होना बहुत जरूरी है।एडीजी राजीव सभरवाल यहां पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में बने पुलिस प्रशिक्षण यूनिट का शुभारंभ करने के बाद पुलिसकर्मियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य को अच्छी प्रकार से करने और प्रभावी बनाने के लिए प्रशिक्षण का होना बहुत ही जरूरी है। आज जहां अपराधी सजा से बचने के लिए तरह-तरह के रास्ते अपना रहे हैं। इसके लिए धाराओ की जानकारी होना, विवेचना सही होने के अलावा प्रत्येक स्थिति की बारीकी से जानकारी होना जरूरी है।एडीजी ने कहा कि विवेचना गुणवत्ता पूर्वक करनी चाहिए। वैज्ञानिक पद्वति का ध्यान रखते हुए साक्ष्य एकत्र करने चाहिए। साइबर अपराध के बारे में जानकारी दी। केस डायरी में क्या क्या कमी रह जाती है उसके बारे में भी जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन और अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्रा ने भी पुलिसकर्मियों को विभिन्न जानकारी दी। कार्यक्रम के बाद एडीजी राजीव सभरवाल ने जनपद के पुलिस अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था को लेकर बैठक की। इनामी, गैंगस्टर, वांछित अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने और लंबित विवेचनाओं को जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए।
0 टिप्पणियाँ