-->

प्रशासन के आदेश पर अमांपुर के बाजार रहे बंद।

फ्यूचर लाइन टाईम्स 



कासगंज : कस्बे में शनिवार की सुबह से ही पसरा रहा सन्नाटा दुकाने रही बंद। जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा।


अमांपुर। कस्बे में कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए यूपी सरकार के शनिवार और रविवार को बाजार बंदी का आदेश दिये है। कस्बे में कोरोना संक्रमण को देखते हुए शनिवार को लॉकडाउन का असर देखने को मिला। शनिवार की सुबह से ही कस्बे के बारहद्रारी, कालेज रोड, सर्राफा बाजार, गुड़मण्डी, सहावर रोड, ददवारा, एटा रोड सहित कई बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। दुकानों के शटर बंद रहे। और सड़को पर भी भीड़भाड नही रही सन्नाटा पसरा रहा। लाॅकडाउन का पालन करने के लिए जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस की गश्त तेज रही। कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह इण्दौलिया ने बताया कि प्रशासन के दो दिनों की बंदी का कड़ाई से अनुपालन कराया जा रहा है। उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बिना मास्क और अनावश्यक रूप से वाहन दौड़ने वालों से अर्थदंड लगाने के निर्देश दिए वही कस्बे के लोगों से प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करने और घरों में रहने की की अपील की। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह इण्दौलिया, कस्बा ईचार्ज भूदेव पाल सिंह, उपनिरीक्षक परवेन्दर सिह, एसआई विक्रम सिंह, एसआई आबिद कुरैशी, एसआई त्रिवेन्दर सिंह, हेड कांस्टेबल विनोद शंकर यादव, उदयवीर सिंह जादौन, शीलेन्द सोलंकी, मोहनलाल शर्मा, हरीओम चाहर, सुभाष तोमर, रिकी चौहान, राजेश यादव, सुनील यादव, रोहित कुमार, वेदप्रकाश सिंह, बच्चू सिंह, आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ