फ्यूचर लाइन टाईम्स
दिलीपपुर /प्रतापगढ़_
विकास खंड बाबा बेलखर नाथ धाम के दिलीपपुर स्थित सई नदी तट पर पौराणिक प्रकट नाथ महादेवन धाम शिव मंदिर में आज नाग पंचमी के पावन पर्व पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए रुद्राभिषेक किया गया । संस्था के संस्थापक अध्यक्ष प्रदीप दुबे अशुल्क दास जी महराज ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी से विश्व पर आए संकट से मानव जीवन की रक्षा व क्षेत्र की खुशहाली लोगो के स्वस्थ व समृद्ध जीवन की कामना के साथ विद्वान पण्डित आचार्य बालकृष्ण तिवारी द्वारा विधि विधान से 11 लीटर गन्ना का रस, 21 लीटर दूध, 3 किलो दही, सवा लीटर शहद, सवा किलो घी, सवा पाव भांग, अबीर-गुलाल, गुलाब जल से भगवान शिव का श्रृंगार किया गया । सनातन धर्म के उत्थान के साथ मानव जीवन के कल्याण के लिए समर्पित भाव से कार्य करने के लिए संस्था की उपशाखा अलख प्रकृति मित्र अध्यक्ष व परशुराम सेना जिला प्रभारी अनिल पांडेय स्वतंत्र के नेतृत्व में संस्था के पदाधिकारियों ने आचार्य बालकृष्ण तिवारी को अंगवस्त्र व भगवान परशुराम का चित्र भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया । संस्था के पदाधिकारियों ने मंदिर परिसर में पर्यावरण संरक्षण के लिए नीम बरगद आम जामुन पीपल आदि का पौधा भी लगाया । इस दौरान धर्मेन्द्र दुबे रूद्रओम धर्मेश तिवारी एडवोकेट नीरज मिश्रा प्रबल राज दुबे आचार्य सदाशिव अश्वनी सिंह प्राणांजय सिंह महेंद्र मिश्र पार्थ दुबे आदि लोग उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ