-->

प्रधानमंत्री को कठोर जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाना चाहिए : सुभास पार्टी

फ्यूचर लाइन टाईम्स



गाजियाबाद : ज्ञापन के माध्यम से सुभास पार्टी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि भारत में जनसंख्या नियंत्रण पर कठोर कानून बनाया जाए जिसमें पार्टी के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि कानून बनाने के लिए दिनांक 10 जुलाई 2020 दिन शुक्रवार, को प्रातः 11ः00 बजे जनसंख्या नियंत्रण कानून को बनाने की मांग को लेकर सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी) के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव के नेतृत्व में गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डे को ज्ञापन सौंपा। प्रधानमंत्री के नाम से प्रेषित ज्ञापन में जनसंख्या विस्फोट से उत्पन्न हो रही समस्याओं पर आकृष्ट करते हुए इस पर नियंत्रण लगाने के लिए कठोर जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग की।सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी) के संस्थापक सतेन्द्र यादव ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि के कारण देश में सामाजिक, आर्थिक व पर्यावरण संकट पैदा हो रहा है। इस गंभीर समस्या को लेकर पार्टी पहले भी ज्ञापन दे चुकी है। अतः सुभास पार्टी प्रधानमंत्री से मांग करती है कि जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाकर देश में बढ़ रहे इस जनसंख्या विस्फोट को रोका जा सके।सुभास पार्टी के जिलाध्यक्ष बीर सिंह त्यागी ने कहा कि आज देश की आर्थिक स्थिति कमजोर होती जा रही है जिसमें एक मुख्य कारण देश में बढ़ती हुई जनसंख्या है। प्रधानमंत्री से निवेदन है कि दो बच्चों का कानून बनाकर जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाया बनाने की सुभास पार्टी मांग करती है। ज्ञापन के समय मुख्य रूप से अशोक श्रीवास्तव, सतेन्द्र यादव, गोपाल सिंह, मनोज शर्मा ‘होदिया’, बीर सिंह त्यागी, सुनील दत्त, अर्चना शर्मा, राजीव कुमार, अजय श्रीवास्तव, डा0 अशोक शर्मा, पी0 के0 सिंह, अनिल सिन्हा, उमेश दीक्षित, दिलीप पाण्डे, अनिल मिश्रा, राजेश यादव, सुरेश राम, सियाराम यादव, निर्भय श्रीवास्तव, अभिनन्दन तिवारी, दीपक शर्मा, संदीप प्रजापति, सन्नी, विनोद अकेला, जे. पी. द्विवेदी आदि शामिल रहे। 


 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ