फ्यूचर लाइन टाईम्स
ग्रेटर नोएडा : फेडरेशन ऑफ आर०डब्ल्यू०ऐज़ ग्रेटर नोएडा के प्रतिनिधिमंडल ने एक ज्ञापन प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के नाम का प्राधिकरण के सीनियर मैनेजर (जल)आर० ए ०गौतम को सौपा।
ग्रेटर नोएडा में प्राधिकरण द्वारा जो पानी की दर में बढोत्तरी की जा रही है वह सरासर गलत व अतर्कसंगत है फेडरेशन इसका विरोध करती है। प्राधिकरण द्वारा पानी की दर ना बढ़ाई जाए क्योंकि पहले से ही शहर वासियो की आर्थिक स्थिति कोरोना के कारण खराब हो गयी है जनता खुद ही परेशान है अगर दर बढ़ेगी तो फेडरेशन जबरदस्त विरोध करेगी । नंबर दो पानी की गुणवत्ता की समय-समय पर जांच की जाए व इसके लिए एक स्पेशल टीम का गठन हो ,ताकि ग्रेटर नोएडा वासियो को शुद्ध जल मिल सके व दूषित जल की शिकायत का निस्तारण हो। प्राधिकरण ने जो एकमुश्त पर ब्याज में छूट की योजना बनाई है वह दिसंबर 2020 तक बढ़ाई जाए। ग्रेटर नोएडा के सभी सेक्टरों में सैनिटाइजेशन फिर से करवाया जाए ।वह सभी सेक्टरों में क्रम बनाकर पूर्ण रूप से सैनिटाइजेशन हो व छिड़काव करवाते समय दवा की गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाए और जहां जहां गंदगी के ढेर पड़े हुए हैं वह तुरंत उठाए जाएं ताकि सब एक जुट होकर कोरोना से लड़ सके । सीनियर मैनेजर ने सभी को हल कराने के लिए आश्वासन दिया है इस मौके पर फेडरेशन के अध्यक्ष एडवोकेट देवेंद्र टाइगर महासचिव एडवोकेट दीपक भाटी कोषाध्यक्ष मनीष भाटी सचिव आजाद आधाना उपाध्यक्ष आलोक नागर तथा कैलाश भाटी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ