-->

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति नराकास दादरी की छठी बैठक द्वारा हिंदी को बढावा देने का आहवान

फ्यूचर लाइन टाईम्स.मनोज तोमर ब्यूरो चीफ.8171486801गौतम बुध नगर ..नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति नराकास दादरी की छठी बैठक समूह महाप्रबंधक दादरी  सी शिवकुमार की अध्यक्षता में नेशनल कैपिटल पावर स्टेशन, दादरी में 01 जुलाई, 2020 को पहली बार डिजिटल प्लेटफार्म पर आनलाइन सम्पन्न हुई। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन एवं नराकास, दादरी की समन्वय अधिकारी,  विजय लक्ष्मी मुरलीधरन ने अपने स्वागत भाषण में सभी सदस्यों का स्वागत किया तथा एनटीपीसी दादरी की राजभाषा संबंधित उपलब्धियों की जानकारी दी तथा एनटीपीसी दादरी को राजभाषा के उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्राप्त विभिन्न पुरस्कारों का उल्लेख किया जिसमें एनटीपीसी स्वर्ण शक्ति राजभाषा पुरस्कार एवं अन्य राजभाषा सम्मान शामिल है। इस बैठक में दादरी, ग्रेटर नोएडा एवं हापुड़ स्थित केन्द्र सरकार के 25 कार्यालयों में से 23 कार्यालयों, उपक्रमों एवं बैंकों के कार्यालय प्रधान एवं राजभाषा अधिकारियों ने डिजिटल प्लेटफार्म पर वर्चुअल रुप से आॅनलाइन जुड़कर बैठक में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए  शिवकुमार ने हिंदी की प्रगति में नराकास की भूमिका की सराहना की और आशा व्यक्त की कि सभी सदस्य कार्यालयों का राजभाषा प्रगति में उल्लेखनीय योगदान रहेगा। इस बैठक में राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार दादरी, ग्रेटर नोएडा एवं हापुड़ स्थित केन्द्र सरकार के कार्यालयों, उपक्रमों एवं बैंकों की राजभाषा हिंदी की प्रगति की समीक्षा की गयी। नराकास दादरी के अध्यक्ष  सी शिवकुमार ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी सदस्य कार्यालयों से अपील की कि राजभाषा हिंदी में सरकारी कामकाज करना हमारा संवैधानिक दायित्व है। शिवकुमार ने अपने संबोधन में कहा कि नराकास के सभी सदस्य कार्यालयों को भारत सरकार के राजभाषा विभाग द्वारा जारी राजभाषा नीति, दिशा निर्देशों और वार्षिक कार्यक्रम का अनुपालन आवश्यक रुप से सुनिश्चित किया जाना चाहिए और कार्यालय में अधिक से अधिक कार्य हिंदी में किया जाना चाहिए जिससे जनता से जुडना आसान होगा। समूह महाप्रबंधक दादरी ने कहा कि राजभाषा की प्रगति में सदस्य कार्यालयों को अपना संपूर्ण योगदान देना चाहिए तभी हम अपने लक्ष्यों को समय पर प्राप्त कर सकेगें। इस अवसर पर उपनिदेशक कार्यान्वयन  अजय मलिक ने भारत सरकार की राजभाषा नीति की जानकारी उपलब्ध कराई और उपस्थित सदस्य कार्यालयों के प्रमुखों एवं राजभाषा अधिकारियों को कार्यालय के कामकाज में हिंदी को बढावा देने के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिये। श्री मलिक ने सदस्य कार्यालयों से हिंदी में काम-काज में वृद्धि में सहयोग करने और प्रगति रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत करने का अनुरोध किया।नराकास की इस बैठक में वर्ष 2019-20 के लिए राजभाषा उत्कृष्टता पुरस्कार की भी घोषणा की गयी जिसके तहत विभिन्न कार्यालयों के लिए वृहद कार्यालय श्रेणी 50 से अधिक कर्मचारी केन्द्रीय औधोगिक सुरक्षा बल, एनटीपीसी दादरी को -प्रथम पुरस्कार, केन्द्रीय कर, वस्तु एवं सेवाकार एवं उत्पाद शुल्क, ग्रेटर नोएडा को द्वितीय पुरस्कार, लघु कार्यालय श्रेणी 50 से कम कर्मचारी पावर ग्रिड कारपोरेशन आॅफ इण्डिया लिमिटेड, दादरी को प्रथम पुरस्कार, भारतीय स्टेट बैंक, दादरी को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।


 


------------------


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ