-->

महिला उन्नति संस्था ने चिकित्सकों को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर किया सम्मानित।

फ्यूचर लाइन टाईम्स



ग्रेटर नोएडा : चिकित्सक दिवस के अवसर पर सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था भारत ने ग्रेटर नोएडा के बिसरख स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर कोरोना संकट के दौरान अपनी जान दांव पर लगाकर लोगो की सेवा में जुटे चिकित्सकों को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने कहा कि डाक्टर को भगवान का रुप कहा जाता है और कोरोना संकट के दौरान चिकित्सीय पेशे से जुड़े तमाम लोगों ने इसे बखूबी चरितार्थ किया है । आज जब पूरा विश्व कोरोना वायरस से त्राहिमाम कर रहा है तो वो चिकित्सीय पेशे से जुड़े योद्धा ही है जो अपनी जान की बाजी लगाकर कोरोना से लड़ रहे है ऐसे में हमारा फर्ज बनता है कि हम इन योद्धाओं का सम्मान कर इनकी हौसलाफजाई करें । संस्था द्वारा बिसरख स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा सचिन्द्र मिश्रा के साथ अन्य चिकित्सीय स्टाफ और आशायें एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सुनीता यादव, डा संजीव शर्मा, डा महकार सिंह, डा इन्द्र्जीत, डा जितेन्द्रपाल, अरविंद चौधरी, अंशु चोधरी, गोविन्द पाण्डेय, निर्मल वर्मा, सीमा और ज्योति आदि को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ