फ्यूचर लाइन टाईम्स
नोएडा : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी रघुराज सिंह ने राजस्थान राजनीति पर बोलते हुए कहा कि राजस्थान के महामहिम राज्यपाल द्वाराविधानसभा अध्यक्ष के कार्य में अतिक्रमण है । विधानसभा में जो भी कार्यसूची ( एजेंडा )जारी की जाती है वो विधानसभा अध्यक्ष के ही अधिकार छेत्र में आता है । राज्यपाल महोदय ने जो बिंदु लिखकर मुख्यमंत्री द्वारा हाऊस को आहूत करने के लिये जो पत्र लिखा, उसे वापिस भेज दिया वो पूर्ण रूप से असवैधानिक है । सभी सदनों का एजेंडा विधानसभा अध्य्क्ष ही तय करते है क्योंकि विधानसभा अध्यक्ष ही सदन में सर्वोपरि होता है सवैधानिक रूप से । राज्यपाल महोदय जी को याद होना चाहिये अभी हाल ही में मध्यप्रदेश,महाराष्ट व अन्य राज्यो में विधानसभा का सत्र आहूत किया क्या वो भी 21 दिन का समय सीमा पर हुआ । क्योकि उन सब राज्यों में भाजप की सरकार और भाजपा के हीी राज्यपाल ?
SpeakUpForDemocracy
0 टिप्पणियाँ