-->

लेखपाल पर गलत रिपोर्ट लगाने की शिकायत: अमन आलम

फ्यूचर लाइन टाईम्स.. 



गोरखपुर !! गोला तहसील क्षेत्र में मदरहा ग्राम पंचायत में तैनात लेखपाल पर अमन आलम समाज सेवक ने आय,जाति,निवास प्रमाणपत्र बनाने में गलत रिपोर्ट लगाने की शिकायत माननीय मुख्यमंत्री से की है। गांव के अमन आलम ने शिकायत की है कि 15 जुलाई को निवास प्रमाणपत्र जारी किया गया। जिसमें ग्राम का नाम सही दर्शाने के लिए कहा गया है जबकि मदरहा ग्राम पंचायत के सभी ग्रामवासी का महत्वपूर्ण दस्तावेज में मदरहा के नाम से ही बना है। जबकि गांव के मदरहा लेखपाल द्वारा कहा जाता है ग्रामवासी से कहां की मदरहा मुस्तकिल ऑनलाइन कराने के लिए कहा जाता है। जबकि सभी ग्राम वासियों के महत्वपूर्ण दस्तावेज ग्राम मदरहा ही लिखा हुआ है जैसे कि निर्वाचन कार्ड, कुटुंब रजिस्टर की नकल, राशन कार्ड आदि इस कारण से गांव के लोग काफी दुखी हैं. अमन आलम का कहना है कि इस तरह की समस्या उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार खेलने की खतरा है इसके लिए तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए,साथ ही शिकायत में जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ