-->

कोरोना वायरस समस्या के निस्तारण के संबंध में आम नागरिक कंट्रोल रूम के नंबरों पर कर सकते हैं सम्पर्क।

फ्यूचर लाइन टाईम्स


 



गाजियाबाद : कोविड-19 महामारी को ध्यान रखते हुए किसी भी समस्या के निस्तारण के संबंध में आम नागरिक कंट्रोल रूम के निम्नलिखित नंबरों पर कॉल करके अपनी समस्याओं का करा सकते हैं निराकरण, जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय ने समस्त जनपद वासियों का आह्वान करते हुए कहां है कि कोविड-19 महामारी को ध्यान रखते हुए सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार कार्यवाही की जा रही है ताकि सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बचाया जा सके। जिलाधिकारी ने समस्त जनपद के नागरिकों का आह्वान करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव करने के संबंध में जिला प्रशासन की ओर से निरंतर रूप से इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम संचालित किया जा रहा है । उन्होंने समस्त जनपद वासियों का आह्वान किया है कि कोरोना वायरस के संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या के संबंध में इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम के नंबरों पर 24 घंटे फोन करते हुए अपनी समस्याओं का निराकरण कराया जा सकता है। कोविड 19 संक्रमण पर नियंत्रण करने के लिए जिलाधिकारी गाज़ियाबाद अजय शंकर पाण्डेय ने विकास भवन सभागार में जिला आपदा नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है । नियंत्रण कक्ष के नंबर इस प्रकार हैं 0120 - 296 5798


0120 - 282 9040


0120 - 296 5799


0120 - 418 6453


0120 - 296 5757


88267 37248 गाजियाबाद


0120 - 296 5758


99104 26374


यह कंट्रोल रूम सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे काम करेगा । दिए गए नंबरों पर आप कोविड 19 से संबन्धित जानकारी ले सकते हैं तथा अपने शिकायतें और सुझाव दर्ज करा सकते हैं । कृपया इस नंबरों को सेव कर लें तथा अपने मित्रों - परिजनों के साथ भी शेयर करें । 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ