-->

कोरोना संक्रमण को लेकर पुलिस और प्रशासन में बेहतर कोआर्डिनेशन पर हुई बैंठक

फ्यूचर लाइन टाईम्स



गाजियाबाद : जनपद गाजियाबाद में कोविड-19 महामारी पर नजर रखते हुए सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाए जाने के उद्देश्य से नोडल अधिकारी सेंथिल पांडियान सी एवं मेरठ मंडल के आईजी प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आहूत हुई। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में कोरोना संक्रमण को लेकर पुलिस और प्रशासन में बेहतर कोआर्डिनेशन पर विस्तार से हुई चर्चा, इस अवसर पर नोडल अधिकारियों एवं आईजी पुलिस मेरठ द्वारा कंटेनमेंट जोन में प्रभावी एडमिनिस्ट्रेशन, बेहतर पुलिसिंग सुविधाएं कैसे मुहैया कराई जाएं इस बिंदु पर अधिकारियों से विस्तार में चर्चा हुई। नोडल अधिकारियों द्वारा निर्देशित किया गया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन और पुलिस को समन्वय स्थापित कर आमजन को लाभान्वित करना है। नोडल अधिकारियों ने निर्देशित किया कि कंटेनमेंट जोन में मूल-भूत सुविधाएं जैसे दूध, दवाइयां, सब्जी और डोर स्टेप डिलीवरी पर विशेष बल देना है, जिससे आमजन को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि कंटेनमेंट जोन में शत प्रतिशत सैंपलिंग कराई जाए जिससे कोरोना संक्रमण पर नज़र रखी जा सके एवं प्रभावी कार्रवाई कराई जा सके। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारी एवं समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया कि कंटेनमेंट जोन में एक साथ भ्रमण कर निरीक्षण करें ताकि सारी व्यवस्थाएं कराई जा सके। उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत व्यापक स्तर पर सैंपल किए जाने की अत्यंत आवश्यकता है ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके और संक्रमित व्यक्तियों का तत्काल प्रभाव से इलाज उपलब्ध कराने की कार्रवाई की जा सके। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम संबंधी सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का अनुपालन जनपद में कराया जा रहा है जो मानकों के अनुरूप है। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी, मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व यशवर्धन श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी भू0अ0 मदन सिंह गर्वियाल, पुलिस अधीक्षक नगर, समस्त उप जिलाधिकारी सहित पुलिस एवं प्रशासन विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ