फ्यूचर लाइन टाईम्स.मनोज तोमर ब्यूरो चीफ.8171486801
जनपद गौतम बुद्ध नगर में किसानों की भूमि को बहुत कम कीमत में अधिग्रहण किया गया जिस पर किसानों के लंबे संघर्ष के बाद 64.7% अतिरिक्त प्रतिकर व 10% आवासीय भूखंड तथा आबादी निस्तारण की मांग को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकार किया गया और यमुना प्राधिकरण द्वारा क्षेत्र के लगभग 70% किसानों को अधिग्रहण भूमि का 64.7% अतिरिक्त प्रतिकर का वितरण कर दिया गया है बाकी लगभग 30% किसान वंचित रह गए हैं और इसी बीच में प्राधिकरण व सरकार की कमजोर पैरवी के कारण माननीय उच्च न्यायालय ने शासन आदेश को निरस्त कर दिया है जिससे क्षेत्र के किसानों में भारी आक्रोश है अतः समय रहते हुए उक्त समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो क्षेत्र के किसान आंदोलन करने के लिए विवश होंगे जिसका शासन-प्रशासन स्वयं जिम्मेवार होगा चारों संगठनों ने एक साथ मिलकर रणनीति बनाई और माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश जिला अधिकारी गौतम बुद्ध नगर और पुलिस आयुक्त महोदय गौतम बुद्ध नगर के नाम पत्र लिखा 1.भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक (टिकैत)2.भारतीय किसान यूनियन अंबावता 3.भारतीय किसान यूनियन भानू 4.भारतीय किसान यूनियन लोक शक्तिराजीव मालिक ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन के संगठनों ने एक साथ मिलकर 64.7% अतिरिक्त प्रतिकार व आबादी निस्तारण को लेकर लड़ाई लड़ने का निर्णय किया है । जिसमें तय हुआ कि चारों संगठन इस लड़ाई को किसानों के सहयोग से एक साथ मजबूती से लड़ेंगे और कोई भी संगठन आना चाहे तो उसके लिए हमारे दरवाजे खुले हैं इस मौके पर अजब सिंह कसाना, पवन खटाना, प्रताप नागर, राजीव मलिक, राजकुमार नागर, अशोक नागर, महेन्द्र सिंह,जग्गी पहलवान, गिर्राज सूबेदार, राजे प्रधान, मास्टर महकार नागर, संदीप जैन, रजनीकांत अमित कसाना, राजमल सिंह, उधम सिंह नागर, राजीव नागर आदि
0 टिप्पणियाँ