-->

खास मुलाकात हुई उत्तर प्रदेश एन्टी करप्शन ऑफ इंडिया के चेयरमैन मुकुल शर्मा से

फ्यूचर लाइन टाईम्स



जनपद ग़ाज़ियाबाद संवाददाता,अजीत रावत


1,चेयरमैन मुकुल शर्मा से खास बातचीत के दौरान कानपुर मामले मे दोषियों को कड़ी सजा देने का काम करे और हमारे पुलिस कर्मियों को मूलभूत सुविधाएं दी जाए


2,चीन के प्रति जो सरकार ने चायना एप को बैन करने का फैसला लिया है उस फैसले का स्वगत करते है और चीन के जितने भी प्रोडक्ट है उनका सभी नागरिकों से बहिष्कार करने की अपील करते है 


3,कोरोना महामारी के विषय मैं कहा कि,लोगों को बाहर के देशों से सीख लेनी चाहिए जैसे कि बाहर कर देशों मैं संख्या बढ़ती जा रही है उसे हमे सीख लेनी चाहिए कि हमे अपने देश से कोरोना से निपटना है तो हमे सभी को मिलकर लड़ना होगा जैसे कि हमे भीड़ भाड़ वाले इलाके मे जाने से बचना चाहिए और सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखना चाहिए घर के अंदर आ के सही तरीके से लगभग 20 सेकंड हाथों को धोना चाहिए सेनेटाइजर का प्रयोग करना चाहिए इन्ही सब बातों को ध्यान रखते हुए कोरोना जैसी महामारी से लड़ेंगे और कोरोना को भगाएंगे


4,एन्टी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया का महत्व क्या है वो भी बताया जैसे कि किसी भी व्यक्ति को अपनी समस्या शासन प्रशासन एवं सरकारी विभाग के केसी भी बिभाग मैं अगर आपसे रिश्वत की मांग की जाती है तो आप हमारे जरिये अपनी बात प्रशासन तक बात रख सकते है और समस्या का समाधान करवा सकते है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ