-->

कंपनी में चोरी करने वाले दो शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान नोएडा पुलिस ने पकड़ा 

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


 



धीरेन्द्र अवाना संवाददाता नोएडा 


नोएडा।अपराध पर अंकुश लगाने वाली नोएडा पुलिस को उस वक्त एक बडी सफलता मिली जब थाना फेस-3 पुलिस ने कंपनी में चोरी करने वाले दो शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान नोएडा पुलिस ने पकड़ा।जिनके खिलाफ विभन्न जिलों में दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज है।आपको बता दे कि कुछ दिन पूर्व सात तारीख को थाना क्षेत्र स्थित एक कंपनी से कुछ चोर लाखों का सामान तांबा,पीतल, एल्युमीनियम व स्टील का सामान तथा एक पैशन प्रो बाइक चुरा कर फरार हो गये थे।पुलिस ने मुस्तेदी दिखाते हुये मात्र दो दिन बाद ही छः अभियुक्तों को भारी मात्रा में समान के साथ पकड़ कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की थी।उसके बाद पुलिस बचे हुये बदमशों को पकड़ने के लिए दबिश देने के थाना क्षेत्र में ही घूम रही थी।इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में दो बदमाश सोमवार की रात किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए घूम रहे है।पुलिस द्वारा घेराबंदी की गई तो बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की।आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग के दौरान दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए।जिन्हें तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।पकड़े गये अभियुक्तों की पहचान प्यार मोहम्मद उर्फ राजू उर्फ सोनू पुत्र नोयर मोहम्मद निवासी असालतपुर फर्रुखनगर ,थाना टीला मोड़, गाज़ियाबाद और रिज़वान पुत्र शमशेर निवासी झाझर थाना ककोड़ ,बुलंदशहर के रूप में हुयी।सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि एक सप्ताह पहले कुलेसरा बॉर्डर के पास से बस में सवार चोरो के गिरोह के छः व्यक्ति सामान सहित गिरफ्तार हुए थे जबकि उनके चार साथी मौके से फरार हो गये थे।जिनकी तलाश में पुलिस टीम लगी हुई थी।सोमवार की रात करीब बजे 2:00 बजे उक्त घटना से संबंधित चोरी की बाइक नंबर DL 3S CW 5829 पर सवार दो 


बदमाशों की पुलिस द्वारा घेराबंदी की गई तो पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई ।आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग के दौरान दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए जिन्हें तत्काल सरकारी गाड़ी से जिला अस्पताल भिजवाया गया ।इनके कब्ज़े से चोरी की घटना से संबंधित बाइक बरामद हुई है तथा दोनों के कब्जे से कुल दो तमंचे व दो ज़िंदा व दो खोखा कारतूस बरामद हुए है।दोनों अभियुक्तों के ऊपर विभन्न जिलों में दर्जनों अपराधिक मामले दर्ज है।प्यार मोहम्मद ग़ाज़ियाबाद का हिस्ट्री शीटर अपराधी है।जो कई वर्षों से लापता चल रहा था तथा विभन्न जिलों की कोर्ट में लंबित सभी मुकदमो में गैर हाजिर चल रहा है।बचे हुये दो अन्य बदमाशों को भी पुलिस तलाश कर रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ