सचिन पायलट को मनाने की जरूरत नही है राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनकर बदलाव करने की जरूरत है।
गाजियाबाद। महताब पठान कांग्रेस नेता कहना है कि जो बुजुर्ग नेता 70 वर्ष से ज्यादा उम्र पार कर चुके है और AC रुम मे बेठकर जमीनी कार्यकर्ता से मिलने मे भी झुंझलाहट दिखाते है कांग्रेस हाईकमान को चाहिए इन्हे पीछे कर के युवा वर्ग को आगे लाकर पार्टी मे दमखम भरे अब पहले जैसा वक्त नही है कि AC मे बेठकर चुनाव जीत लिए जाते थे आज जमीन पर उतर कर संघर्ष की जरूरत है और यह संघर्ष युवा वर्ग ही कर सकता है युद्ध मे जंग लगे हथियार नही चला करते है। बल्कि तेज धार वाले ही चलते है। कांग्रेस आलाकमान को अपनी नीति और विचार बदलने होंगे और तभी मुमकिन है जब पार्टी की बागडोर युवाओ के हाथ मे होगी। राजस्थान मेंं निस्वार्थ रूप से सचिन पायलट में फील्ड में रहकर जो कार्य किया है। सत्ता की वापसी की है। अपने आप में बड़ी बात है। ऐसे में युवा नेता का पार्टी से कटना बड़े अचंभित करने वाली बात है। अगर संभव हो तो युवा क्षेत्र में काम करें और हमारे बुजुर्ग नेता हमारा मार्गदर्शन करे तो पार्टी मे सायद ही फिर कोई ज्योतिरादित्य सिंधिया या सचिन पायलट पैदा ना हो।
0 टिप्पणियाँ